जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लोजपा ने 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में मैथिल ब्राह्मणों के साथ भूमिहारों और दलितों पर दांव लगाते हुए उन्हें टिकट दिया है।
लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए करीब 20 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया है। लोजपा की पहली और दूसरी लिस्ट में 16 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है। शुक्रवार को जारी की गई लोजपा की दूसरी लिस्ट में 5 सीटों पर एलजेपी और भाजपा में फ़्रेंड्ली फ़ाइट है।
पार्टी के पुराने और नए कायर्कर्ताओं को टिकट दिया है। लोजपा ने अबतक जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में युवाओं को ज्यादा मौका दिया है। लोजपा ने 95 सीट में 30 कैंडिडेट 40 वर्ष के नीचे के हैं। बता दें, लोजपा अभी तक 95 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। ‘नीतीश कुमार असम्भव’ के नारे के साथ लोजपा के सभी प्रत्याशी मैदान में हैं। लोजपा ने भाजपा और जेडीयू से आने वालों को भी टिकट दिया है।