जनजीवन ब्यूरो / पटना । रालोसपा ने दूसरे चरण के 37 प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी की। पार्टी ने सर्वाधिक डेढ़ दर्जन कुशवाहा प्रत्याशी उतारकर अपने वोट बैंक को थामे रखने की कोशिश की है। जबकि चार टिकट सवर्ण प्रत्याशियों को दिए गए हैं। दूसरे चरण में पार्टी ने भाजपा के खिलाफ 20, राजद के खिलाफ 19 और जदयू के खिलाफ 17 प्रत्याशी उतारे हैं।
गठबंधन में रालोसपा को 104 सीटें मिली हैं। इनमें पहले चरण में 42 दूसरे चरण की 37 और तीसरे चरण की 25 सीटें शामिल हैं। शुक्रवार को रालोसपा द्वारा दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची में शामिल प्रत्याशियों का जातिगत गणित देखें तो पार्टी ने कुशवाहा को 18, राजपूत को तीन, भूमिहार को एक, यादव को तीन, कुर्मी को दो, अति पिछड़ा को छह और अल्पसंख्यकों को चार टिकट दिए हैं।
वहीं यदि इसे सीटों के लिहाज से देखें तो पार्टी की कांग्रेस से 14 सीटों पर, सीपीआई से दो, माले(CPI-M) और सीपीएम से एक-एक सीट पर लड़ाई होगी। जबकि रालोसपा ने पहले चरण की 42 सीटों में राजद के खिलाफ 26, कांग्रेस के खिलाफ आठ, माले के खिलाफ आठ, भाजपा के खिलाफ 19, जदयू के खिलाफ 21 और हम के खिलाफ दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे।
रालोसपा के दूसरे चरण के 37 प्रत्याशी
नौतन से नंदकिशोर प्रसाद, चनपटिया से संतोष कुमार गुप्ता, बेतिया से मो. शमीम अख्तर, हरसिद्धि से रमेश कुमार, केसरिया से महेश्वर सिंह, पिपरा से सुभाष कुमार सिंह, बेलसंड से ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, झंझारपुर से बिरेंद्र कुमार चौधरी, कुशेश्वर स्थान से लक्ष्मी पासवान, बेनीपुर से राजीव कुमार, मीनापुर से प्रभु कुशवाहा, पारू से मदन चौधरी, कुचायकोट से सुनीता देवी, सिवान से अब्दुल रिजवान अंसारी, बड़हरिया से वंदना देवी, गौरेयाकोठी से सत्यदेव प्रसाद सिंह, महाराजगंज से अजित प्रसाद, एकमा से कुशवाहा राजबाल सिंह, मांझी से ओमप्रकाश प्रसाद, अमनौर से राहुल कुमार सिंह, सोनपुर से हरिशंकर कुमार, हाजीपुर से कमल प्रसाद सिंह, लालगंज से दिनेश कुमार कुशवाहा, महनार से त्रिवेणी कुमार चौधरी, चेरिया बरियारपुर से सुदर्शन सिंह, बेगूसराय से संजू कुमारी, बखरी से विजय पासवान, परबत्ता से अंगद कुमार कुशवाहा, गोपालपुर से सुशील कुमार सिंह, भागलपुर से सैयद शाह अली सज्जाद आलम, इस्लामपुर से भरत प्रसाद सिंह, नालंदा सोनू कुमार, बख्तियारपुर से विनोद यादव, दीघा से संजय कुमार सिन्हा (मुन्ना), पटना साहिब से जेपी वर्मा, दानापुर से दीपक कुमार, खगड़िया से मो. फारुक अहमद।
कम्युनिस्ट पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
पटना। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार राज्य कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय में समारोहपूर्वक बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए राज्य सचिव अवधेश कुमार ने घोषणा पत्र जारी किया। उनके साथ पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण मिश्रा, सचिव मंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा, गणेश शंकर सिंह, रामपरी मौजूद थे। इस अवसर पर पार्टी वेबसाइट एवं मोबाइल एप जारी किया। घोषणापत्र जारी करने के सिलसिले में बिहार चुनाव के राजनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए राज्य कमेटी ने कहा कि बिहार और पूरे देश में धर्मनिरपेक्षता, संवैधानिक अधिकारों एवं जनतंत्र तथा सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए भाजपा जदयू गठबंधन को पराजित करना अत्यंत आवश्यक है। सीपीआईएम ने इसी राजनैतिक उद्देश्य के लिए वामपंथी दलों सहित महागठबंधन के साथ समझौता किया है।