जनजीवन ब्यूरो / कैमूर । बिहार विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज पहली रैली थी। योगी ने लालू प्रसाद यादव के शासन को याद दिलाते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य का विकास करने वावी सरकार है तो दूसरी तरफ जातिगत आधार पर नरसंहार करने वाली सरकार है। कोरोनाकाल में मोदी जी और नितीश जी की सरकार ने गरीबो के हित के लिए काम किया
गरीबो के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत हुयी है
एक तरफ विकास की योजनाओं को लोकार्पित करने वाली सरकारें हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की के संकल्प पर काम हो रहा है
मोदी सरकार ने पिछले 6 वर्षों में बिना भेदभाव के काम किया , आम जन मानस की योजनाओ के लाभ देने में जाति , मज़हब नहीं पूछी ।
सबका साथ सबका विकास के तहत सबको साथ लेकर चलने की कोशिश हुई ।
कांग्रेस और उसकी सहयोगी राजद के एजेंडा में गरीब कल्याण नहीं था , उनके एजेंडे में परिवार था ।
राजद के पोस्टर में 4 के अलावा पांचवे की कोई जगह नहीं है । राजद के नेतृत्व में यहां तो गाय भैंस का चारा भी खा गए ।
हमने वादा किया था कश्मीर में पाकिस्तान में आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे , हमने वादा किया था कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भी बनवाएंगे ।
हमने अपना वादा निभाया , हमने तो जनता का काम भी किया और राम का भी काम किया , इसीलिए रामगढ़ की जनता से ये आव्हान है ।
याद कीजिये नितीश कुमार से पहले राजद की सरकार थी , बिहार का नवजवान अपनी पहचान बताने के लिए सकुचाता था ।
वो सरकार बिहार की जनता को स्वीकार नहीं होनी चाहिए , एनडीए के सहयोगियों जो हम ,वीआईपी , जदयू हैं उन्हें साथ दें ।
मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है , नितीश जी के नेतृत्व में बिहार उन्नति कर रहा है।