डॉ.एम.रहमतुल्लाह / नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और इलेक्शन वाच मंगलवार को पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए अपनी रिपोर्ट सामने रखी है। जिसमें पहले फेज के सभी उम्मीदवारों का ब्यौरा सामने रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार पांच अंगूठा छाप, 74 मात्र साक्षर, 5 के पॉकेट खाली, 21 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का आरोप है।
उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कोई असर नहीं पड़ा
एडीआर और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ के संस्थापक सदस्य एवं ट्रस्टी जगदीप छोकर के अनुसार उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का ‘‘कोई असर नहीं पड़ा” है क्योंकि उन्होंने फिर से, टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन किया और लगभग 31 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं
इन दलों के उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार विशलेषण किए गए कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों में से नौ (43 प्रतिशत), जद (यू) के 35 उम्मीदवारों में से 10 (29 प्रतिशत) और बसपा से विश्लेषण किए गए 26 उम्मीदवारों में से पांच (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है
पहले चरण के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योगयता
– 43% यानि 455 उम्मीदवार- कक्षा 5 से 12 तक की शिक्षा
– 49% उम्मीदवार- स्नातक या उससे अधिक
– 74 उम्मीदवार-साक्षर होने का जिक्र
-5 उम्मीदवार- असाक्षर
-7 उम्मीदवार- डिप्लोमा
धनवान प्रत्याशियों की सूची में टॉप 3 चेहरे
ADR रिपोट के अनुसार, पहले फेज में होने वाले बिहार चुनाव के लिए धनवान प्रत्याशियों की सूची में सबसे उपर राजद के मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह, दूसरे नंबर पर बरबीघा के कांग्रेस प्रत्याशी गजेंद्र साही और तीसरे नंबर पर अतरी सीट से जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी हैं।
अनंत सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार
ADR रिपोट के अनुसार, पहले फेज में होने वाले बिहाच चुनाव के लिए राजद के मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह ने कुल 68,56,78,795 रूपए का ब्यौरा दिया है। जो पहले चरण में किसी उम्मीदवार की सबसे अधिक संपत्ति है।
इन उम्मीदवारों की संपत्ति है शून्य
नाम – निर्वाचन क्षेत्र – पार्टी – कुल संपत्ति
1-कपिल देव मंडल – जमालपुर- IND-शून्य
2-अशोक कुमार -मोकामा -जाकरूक जनता पार्टी -शून्य
3-प्रभु सिंह – चैनपुर-राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी – शून्य
4-गोपाल निषाद – नबीनगर – NCP-शून्य
5-महावीर मांझी-बोधगया -भार्ती इनसान पार्टी –शून्य