जनजीवन ब्यूरो / पटना : पटना में कांग्रेस मुख्यायलय सदाकत आश्रम पर इनकम टैकस का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि सदाकत आश्रम में खड़ी एक गाड़ी से साढ़े आठ लाख रुपए मिले हैं। इनकम टैक्सर की कार्यवाही लगातार जारी है। अभी तक कितनी रकम मिली है। जिस गाड़ी से ये रुपए मिले हैं वो किसकी थी। इन रुपयों की जिम्मेंदारी किसकी है इस बारे में कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है। वहां पर मौजूद कई नेताओं से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मीडिया ने एक अधिकारी से इस बारे में बातचीत की कोशिश की लेकिन उन्हों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
छापामारी की कार्यवाही अभी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सदाकत आश्रम में इस वक्तम बिहार चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद हैं। शक्ति सिंह गोहिल ने छापामारी को ध्याुन भटकाने की कोशिश करार दिया है। उन्होंहने कहा कि चुनाव में महागठबंधन को जीतता देख कांग्रेस के खिलाफ साजिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक सदाकत आक्षम में इनकम टैक्स की यह रेड चली है। जिसमें रुपये के लेनदेन को लेकर कई नेताओं से पूछताछ की गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ बिहार मूल के स्थानीय नेता इनकम टैक्स विभाग के राडार पर हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दि के अंदर हुए संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में आयकर विभाग की टीम उनसे पूछताछ करने वाली है।
सदाकत आश्रम में गाड़ी से रुपए मिलने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी गाड़ी से पैसे मिले हैं तो उससे हमारा कोई संबंध तो नहीं है। यह सार्वजनिक जगह है और बहुत से लोग आते हैं। यहां किसी को आने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती। गोहिल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बिहार की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस और महागठबंधन को है। कल राहुल गांधी की रैली बिहार में होने वाली है। वह बहुत सफल होने वाली है। ये उसी की बौखलाहट है। ध्यांन भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। गोहिल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले रक्सौयल से भाजपा प्रत्याएशी के भाई के घर से 22किलो 576 ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी मिलीी है। एक बार भी इनकम टैक्सन, ईडी या सीबीआई उनके यहां नहीं गई। मेरे कम्पााउंड में यदि कोई गाड़ी है जिसमें उसमें आठ लाख रुपए मिले हैं और इस पर ये लोग मुझे नोटिस दे रहे हैं तो बताएं कि रक्सौसल प्रत्याोशी के यहां ये क्यों नहीं गए। उनके भाई के यहां से इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी मिला, वहां कोई क्योंे नहीं गया।
बिहार कांग्रेस दफ्तर के बाहर चिपका नोटिस
हालांकि अभी तक आयकर विभाग की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि गाड़ी से कितनी नगदी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है। वहीं गाड़ी से करीब 8 लाख की नगदी मिलने की जानकारी सामने आई है।
वहीं आयकर विभाग ने इस मामले में एक शख्स को पकड़ा है। आयकर विभाग ने कांग्रेस से इस पूरे मामले में जवाब मांगा है। आईटी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि फंड कहां से आया और किस नेता ने पकड़े गए शख्स को पैसा दिया।
‘सदाकत आश्रम से नहीं, कम्पाउंड के बाहर किसी गाड़ी से पैसा मिलने की बात कर नोटिस दिया’
सदाकत आश्रम में हुई छापेमारी पर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार मेंजेडीयू-भाजपा गठबंधन चुनाव हार रहा है। मैं जानता हूं कि जब भी वो हार देख लेते हैं तो ऐसे तरीके करते हैं, जिनका लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है। गोहिल ने कहा कि सदाकत आश्रम से कुछ नहीं मिला है। कम्पाउंड के बाहर से किसी गाड़ी में पैसा मिला है, ऐसा कह कर यहां इनकम टैक्स की टीम ने नोटिस दिया है। फिर भी हमने कहा है कि हम सहयोग करेंगे क्योंकि हमारे परा कोई काला धन नहीं है, काला धन तो भाजपा के पास है।
गोहिल ने कहा कि ये पब्लिक है,सब जानती है। बिहार की धरती चाणक्यह की धरती है। ये लोग बिहार में जितना हमको परेशान करेंगे। हम उतना ही मजबूत होंगे।गोहिल ने कहा कि यह सार्वजनिक स्थतल है। कोई अपनी गाड़ी में क्यात लेकर आया है इसके बारे में मुझे कैसे पता चल जाएगा। यह राजनीतिक दल का दफ्तर है। यहां सब लोग आते हैं।