जनजीवन ब्यूरो / पटना : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पहले कहा था कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान हूं और गृह मंत्री अमित शाह मेरे अभिभावक हैं। गुरुवार को चिराग ने दहाड़ते हुए नीतीश पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि शेर का बच्चा हूं और भगौड़ा नहीं हूं। चिराग ने कहा कि नीतीश कहीं फिर से लालू की शरण में न चले जाएं।
चिराग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए। इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब।’
पिछली बार आदरणीय @laluprasadrjd जी के आशीर्वाद से आदरणीय @NitishKumar जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए।इस बार कहीं आदरणीय @narendramodi जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय @laluprasadrjd जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर लालू की पार्टी राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। राजद-जद-यू और कांग्रेस के गठबंधन ने भारी जीत हासिल की थी। जद-यू की कम सीटें होने के बाद भी राजद ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था। बाद में नीतीश ने राजद का साथ छोड़ दिया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
लालू ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें मौका मंत्री करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्य-मौका मंत्री जी और उप मुख्य-धोखा मंत्री जी, जनता ने बहुत दिया आपको मौका और आप ने दिया जनता को धोखा।’