जनजीवन ब्यूरो / डिहरी ओन सोन । आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सियासी रण में एंट्री की है। वे एनडीए उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार उनके साथ मौजूद हैं। आठ महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी किसी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
बिहार में एनडीए सरकार जरुरी है
बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं
कनक्वेटी हमारी पहली प्रथिमिकता
बक्सर के चौसा में पावर प्लांट बनाया जा रहा है
सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है
सोन नदी पर पुल का काम तेजी से जारी है
दस साल नीतीश सरकार के बरवाद कर दिया
परिवार ने क्या क्या किया यह मुझे कहने की जरुरत नहीं हैं
नीतीश जी 18 माह इनके साथ रहने के बाद समझ गए ये लोग क्या कर रहे हैं
जब उनको सत्ता से बेदखल किया गया तो वे लोग बौखला गया.
10 साल के यूपीए सरकार में ऐसे लोग बिहार के लोगों पर गुस्सा निकालते रहे
बिपक्ष का ध्यान अपनी तिजौड़ी पर है.
कैमूर में 70 के दशक में सिंचाई योजना का शिलान्यास किया था, उसे एनडीए सरकार पूरा कर रही है
देश अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा
धारा 370 को फैसला लिया तो सत्ता पलटने की बात कर रहे हैं
राफाल पर विपक्ष की भाषा दलाल जैसा
देश की सुरक्षा के लिए राफेल खरीदा गया तो विपक्ष दलालों को बचाने में जुटे हैं
एमएसपी का बहाना दलालों को बचाना है
देश ने किसानों व बिचौलियों से मुक्ति का फैसला किया तो ये लोग उन्हें बचाने में जुटे हुए हैं.
शहरो नें रेहड़ी ठेला वालो के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है
कोरोना के समय में भी एनडीए सरकार ने काम किया. गरीबों को मुफ्त में राशन घर पहुंचाया गया.
पुलवामा हमले को याद किया