जनजीवन ब्यूरो / पटना: टिकट कटने से नाराज पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव को ‘जालिम’ तक कह दिया. दिलचस्प बात है यह है कि जब यह सब हुआ तो उस समय मंच पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद थे.
बिहार के हजारीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महनार से बीजेपी के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही निशाने पर ले लिया. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव को ‘जालिम’ तक कह डाला. दिलचस्प बात है यह है कि जब यह सब हुआ तो उस समय मंच पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद थे.
अच्युतानंद सिंह ने कहा, ‘हमारे भी समर्थक हैं, वो इस इस बात से नाराज हैं कि हमें टिकट नहीं मिला है. हम सभी से कहना चाहते हैं कि इसके लिए परेशान ना हों. हम पार्टी के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गए हैं और बेबस हैं. ये हमारी बेबसी ही तो है कि भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय जैसों की हिमायत करनी पड़ रही है, उनके पक्ष में बोलना पड़ रहा है.’
इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं फुटपाथ पर खड़ा हूं, मैं भूख से मरा हूं, मेरा कपड़ा उठाकर देखें तो सीने पर लिखा ‘सारे जहां से असली नीतीश कुमार हमारा’. दरअसल, महनार विधानसभा सीट पर एनडीए का दबदबा माना जाता है. 2010 में यहां से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर अच्युतानंद ने जीत हासिल की थी.
उन्होंने एलजेपी के रामा किशोर सिंह को हराया. हालांकि अगले ही चुनाव यानी 2015 में बीजेपी उम्मीदवार रहे अच्युतानंद को जेडीयू प्रत्याशी के हाथों मुंह की खानी पड़ी. इस बार भी यह सीट जेडीयू के खाते में कई गई है. सूत्रों के अनुसार, इस बात से अच्युतानंद सिंह और उनके समर्थक निराश बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अच्युतानंद सिंह के समर्थकों का कहना है कि पूर्व विधायक का टिकट जानबूझकर काटा गया है और इसमें कुछ वरिष्ठ नेताओं की साजिश है.