राजीव रंजन / पटना । बिहार में पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है। कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच आज सुबह सात बजे से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। पटना समेत 16 जिलों के दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता 1066 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। बिहार में कोरोना संकट के मद्देनजर इसके लिए 31371 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील की है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
जानिए हर अपडेट-
04:30 PM, 28-Oct-2020
मुंगेर की घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच हो
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुंगेर की घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की है। बता दें कि यहां देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।
04:02 PM, 28-Oct-2020
तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ।
03:45 PM, 28-Oct-2020
25 साल में बिहार की स्थिति क्या थी
1980 से 2005 तक 25 साल में बिहार की स्थिति क्या थी और 2005 से 2020 के बीच कहां पहुंची है, फर्क साफ है। बिहार उसी को वोट देगा जिसने बिहार को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
03:35 PM, 28-Oct-2020
15 साल पहले कांग्रेस और राजद की सरकार ने अराजकता और जंगलराज में बदलने का काम किया था
बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, जिस धरती ने पाटलिपुत्र, वैशाली जैसा साम्राज्य दिया हो, दुनिया के अंदर भारत के स्वर्ण युग की शुरुआत करने वाली बिहार की धरती को 15 साल पहले कांग्रेस और राजद की सरकार ने अराजकता और जंगलराज में बदलने का काम किया था।
जिस धरती ने पाटलिपुत्र, वैशाली जैसा साम्राज्य दिया हो, दुनिया के अंदर भारत के स्वर्ण युग की शुरुआत करने वाली बिहार की धरती को 15 साल पहले कांग्रेस और राजद की सरकार ने अराजकता और जंगलराज में बदलने का काम किया था: पश्चिमी चंपारण, बिहार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।
03:14 PM, 28-Oct-2020
भाजपा ने राहुल के ट्वीट पर चुनाव आयोग में दर्ज करवाई शिकायत
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर आज चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। भाजपा का आरोप है कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए मतदाताओं को महागठबंधन को वोट करने के लिए कहा है और यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
Wed, Oct 28, 2020, 4:56 PM IST
बिहार चुनाव के लेकर शशि थरूर का ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है. तीन चरणों में हो रहे चुनाव की शुरुआत के साथ थरूर ने कुछ महीने पहले कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान सैंकड़ों मील की पैदल यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूरों को याद किया है. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘वो तेरी आंख के आंसू वो तेरे पाँव के छाले तुझे सब याद है ना? आज वोट डालने वाले!’
Wed, Oct 28, 2020, 4:08 PM IST
Poll percentage: 3 बजे तक 46.29% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 में से चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. दोपहर 3 बजे तक 46.29% वोटिंग हो चुकी है. इन 71 सीटों पर 2015 में 55.11% और 2010 में 50.67% वोटिंग हुई थी. वहीं, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक, 5 सीटों पर 5 बजे तक, बाकी 36 सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा.
Poll Percentage 3 pm pic.twitter.com/g2wyVkiJyn
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
Wed, Oct 28, 2020, 3:36 PM IST
महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला
गया जिले के टेकारी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला होने की खबर मिली है. उम्मीदवार के गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है. वहीं उम्मीदवार का आरोप है कि दो राउंड फायरिंग भी की गई है.
Wed, Oct 28, 2020, 2:57 PM IST
इन चार सीटों पर तीन बजे तक मतदान
कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर पर वोटिंग शाम तीन बजे तक हुई. इन सीटों पर मतदान की समयसीमा खत्म हो चुकी है.
Wed, Oct 28, 2020, 2:35 PM IST
बांका में निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार गिरफ्तार
बांका के अमरपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को गिरफ्तार करने की खबर है. उन्हें बल्लीकित्ता बूथ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रत्याशी मतदाताओं को भय और प्रलोभन दे रहे थे.
Wed, Oct 28, 2020, 1:38 PM IST
मंत्री प्रेम कुमार पर आचार संहिता उल्लंघन का केस
बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार पर गया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रेम कुमार ने गया में पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर वोट डाला था.
Wed, Oct 28, 2020, 1:24 PM IST
Poll percentage: एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान
बिहार में दोपहर एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान हो गया है. दिन बढ़ने के साथ ही 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
Mokama – 32.30
Barh – 28.17
Masaurhi – 36.35
Paliganj – 38.40
Bikram – 37.75
Patna Total- 34.74
Wed, Oct 28, 2020, 1:00 PM IST
राजद विधायक को लोगों ने खदेड़ा
भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया. इस दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना है. पथराव में विधायक की गाड़ी का शीशा पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया है.
Wed, Oct 28, 2020, 12:24 PM IST
पटना के इस बूथ पर वोट बहिष्कार
पटना जिले के पालीगंज विधानसभा के मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव स्थित बूथ संख्या 236 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर रखा है. खबर लिखे जाने तक सुबह से एक भी वोट कास्ट नही हो सका है. यहां के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर वोट का बहिष्कार कर रखा है.
Wed, Oct 28, 2020, 12:18 PM IST
NDA या महागठबंधन…कौन मारेगा बाजी?
पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है. विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है. 10 नवंबरों को नतीजों में साफ हो जाएगा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार पर एक बार फिर से विश्वास जताएगी या फिर किसी अन्य विकल्प को मौका देगी.
Wed, Oct 28, 2020, 12:07 PM IST
Rohtas Vidhan sabha: रोहतास की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
रोहतास जिले में की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. कई जगह सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लाइन लगी है. सभी सातों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन व एनडीए में वैसे तो मुकाबला सीधा माना जा रहा है. लेकिन दो-तीन सीटों पर लोजपा के प्रत्याशियों ने दोनों गठबंधनों के लिए राहें काफी मुश्किल कर दी है.
Wed, Oct 28, 2020, 11:54 AM IST
कृषि मंत्री पर केस दर्ज करने का आदेश
गया शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश एसएसपी राजीव मिश्रा ने संबंधित मजिस्ट्रेट को दिया है.