जनजीवन ब्यूरो / पटना । 30 अक्टूबर 1984 को भुवनेश्वर के परेड ग्राउंड में इंदिरा गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘मैं आज यहां हूं. कल शायद यहां न रहूं. मुझे चिंता नहीं मैं रहूं या न रहूं. देश की चिंता करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी और जब मैं मरूंगी तो मेरे ख़ून का एक-एक क़तरा भारत को मजबूत करने में लगेगा. इस बात को लगभग 36 साल बीत गये हैं पर आज प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ऐसा ही बयान दिया है.
बिहार चुनाव में उतरी प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि लाखों सेल्फ़ी ली है आपने पर पूरे बिहार में, गाँवों-शहरों सब जगह युवा, वृद्धजन सबकी एक ही भावुक रट – दीदी छोड़ कर मत जाइएगा, मैडम आप ज़रूर बदल दीजिएगा, बेटी बस डटे रहना है…! उन्होंने आगे कहा कि कहीं नहीं जा रही मैं! मेरे खून का एक-एक कतरा अब आपका है, बिहार का है.
लंदन रिटर्न प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वो अपनी बातों को रखती हैं.
दूसरे चरण में राजधानी पटना की नौ विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. इसमें हाई-प्रोफाइल सीट बांकीपुर भी शामिल है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी यहां से मैदान में हैं.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट में लिखा ‘पटना के नौजवान, किंग चंद्रगुप्त और अशोक के बांकीपुर को इंडिया का सबसे हॉट पोस्टकोड कौन बना सकता है? मैं नहीं आपका वोट. इस बार जमकर वोट कीजिए. बांकीपुर और पटना को हॉट बनाने के लिए.’ पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में एक फोटो को भी अटैच किया है. दरअसल, विदेशों में पिनकोड की जगह पोस्टकोड ज्यादा प्रचलित है. पुष्पम ने पोस्ट से ज्यादा से ज्यादा वोट अपील के साथ बांकीपुर और पटना को लंदन की तर्ज पर विकसित करने का दावा भी किया है.