जनजीवन ब्यूरो / भागलपुर। मतदान से पहले पैसे बांटना आम बात है लेकिन जनसभा में पैसे बांटे जाए शायद यह पहला मामला होगा। चिराग पासवान की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा पर पैसों के बल पर सैंडिस कंपाउंड में का आरोप लगा है। वहीं इस मामले में बबरगंज थाना पुलिस ने जनसभा में आए लोगों को पैसा बांट रही सूर्यलोक कॉलोनी निवासी शशिनाथ झा की पत्नी गुंजन झा को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने महिला के पास से 6 हजार 400 रुपए नगद भी बरामद किया है। हालांकि आरोपी महिला को थाना स्तर से जमानत भी मिल गई है।
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सिटी एसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को फोन पर गुंजन झा द्वारा पैसा बांटने की गोपनीय जानकारी दी थी।
स्थानीय लोगों ने पैसा बांटने की पुलिस को दी थी सूचना
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को फोन पर गुंजन झा द्वारा पैसा बांटने की गोपनीय जानकारी दी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बबरगंज थाना पुलिस और चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गुंजन झा को गिरफ्तार कर लिया है।
मजिस्ट्रेट के बयान पर बबरगंज थाना में मामला हुआ दर्ज
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गुंजन झा के विरुद्ध मजिस्ट्रेट के बयान पर बबरगंज थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह विरोधियों की साजिश है।
पैसा बांटना लोजपा प्रत्याशी का संस्कार: कांग्रेस
लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा की शह पर पैसा बांटने के मामले में विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पैसा बांटकर लोगों को दिग्भ्रमित करना लोजपा प्रत्याशी का संस्कार रहा है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में लोजपा प्रत्याशी पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर लोजपा प्रत्याशी के पास ज्यादा पैसा है तो वह इस पैसे को गरीबों के बीच बांटने का काम करें। इस तरह की घिनौनी करतूत कर भागलपुर की जनता का राजेश वर्मा ने अपमान किया है।
लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज
लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा पर जगदीशपुर के अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने आदर्श आचार संहिता के दो अन्य मामले भी दर्ज करवाए हैं। अंचलाधिकारी की मानें तो डीबीसी कॉलोनी कार्यालय में हनुमान मंदिर और मेडिकल कॉलेज की दीवार पर लोजपा का बैनर और पोस्टर लगा हुआ था । जिसपर राजेश वर्मा की भी फोटो लगी हुई थी।