जनजीवन ब्यूरो / मुजफ्फरपुर । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान के लिए जनसभाओं का सिलसिला जारी है। बिहार में नेताओं के मंच टूटने की भी कई खबरें लगातार आ रही है। इसी कड़ी में आज जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव का मंच भरभरा कर गिर गया।
मंच गिरने से घायल हुए JAP सुप्रीमो
मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा में जाप प्रमुख एक रैली को संबोधित कर रहे थें। मंच पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। रैली के दौरान जाप नेता मंच से भाषण दे रहे थे कि अचानक मंच भरभरा कर गिर गया। मंच के टूटने की वजह से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को चोट आई है। उनके दाएं हाथ में चोट आयी है। आनन-फानन में पप्पू यादव को अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले पश्चिम चंपारण के बागही देवराज में कांग्रेस पार्टी की एक सार्वजनिक रैली के दौरान गुरुवार को मंच टूट गया था। कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश सिंह के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं। वहीं जेडीयू नेता और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा का मंच गिर गया था. मंच पर चंद्रिका राय को माला पहनाने की होड़ मची थी और उसी दौरान मंच टूटकर गिर गया था।
दरभंगा में कांग्रेस प्रत्याशी जब भाषण दे रहे थे उसी समय मंच टूट गया और वे बाल बाल बचे थे।