जनजीवन ब्यूरो / बगहा / सीतामढ़ी । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को प्रचार अभियान में उतरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बगहा और सीतामढ़ी में चुनावी रैली कर विपक्ष पर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने बगहा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने देश को मजबूर बना दिया था। अब पाकिस्तान की संसद में भी भारत का डर दिखता है। जबकि सीतामढ़ी की जनसभा में उन्होंने कहा कि मां सीता की धरती सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ने के लिए पीएम मोदी द्वारा राम जानकी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद सीतामढ़ी से अयोध्या की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी।
सीएम योगी ने बगहा की धरती को नमन करते हुए कहा कि मैं उस जमीन को नमन करता हूं जहां माता सीता ने शरण ली थी। उन्होंने कहा कि देश में दो ही त्रिवेणी हैं पहला प्रयागराज और दूसरा वाल्मीकि नगर। बिहार के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उनका वहां से नाता है जहां रामायण लिखी गई।
योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद के मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए कहा कि आज भारत को कोई टेढ़ी नजरों से नहीं देख सकता है। भारत के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा। हमने विंग कमांडर अभिनंदन को 24 घंटे में वापस कराया। योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान की संसद में भी भारत का डर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भारत की ओर देखेगा तो हमारे जवान उनकी आंखें निकाल लेंगे। योगी ने कहा कि कश्मीर में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद घाटी के बहुत बड़े आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है।
कोरोना में मिसाल बन गए भारत के प्रयास
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में जब बड़े-बड़े देश पस्त हो गए थे तब भारत ने मिसाल पेश की। भारत सरकार ने 1.76 लाख करोड़ का राहत पैकेज गरीबों को दिया है। किसानों और मजदूरों के खाते में पैसे भेजे गए। सीएम योगी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में मोदी सरकार ने अच्छी शासन व्यवस्था का उदाहरण पेश किया है लेकिन कांग्रेस और राजद ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, आजादी के समय भी देश को तोड़ने का काम करती थी। आज भी तोड़ने का ही काम कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश के 12 करोड़ किसानों को पहली बार सम्मान मिला है। उन्होंने तंज किया कि कांग्रेस और राजद के समय नेता खुद पशुओं का चारा खा जाते थे। सबका साथ और सबका विकास ही रामराज्य है। योगी ने कहा कि आज न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है। कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि उनके लिए देश ही परिवार है। जबकि नीतीश कुमार के लिए बिहार परिवार है लेकिन कांग्रेस और राजद के नेताओं के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को सत्ता मिली तो बिहार में अपहरण उद्योग को फिर से बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को 15 साल पहले के जंगलराज को याद रखना चाहिए। यदि महागठबंधन को सत्ता मिली तो वही दौर राज्य में फिर लौट आएगा। 10 लाख नौकरियों के तेजस्वी के वादे को खोखला बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोई रोजगार दे सकता है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।