जनजीवन ब्यूरो / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. पहले घंटे की वोटिंग के लिए आये रुझानों के अनुसार 17 जिलों में औसतन 3.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक भागलपुर में 3.7 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.
दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 41,362 मतदान केंद्रों पर 1,463 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं. दूसरे चरण में 64 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की चुनावी किस्मत मंगलवार को इवीएम में बंद हो जायेगी. बिहार चुनाव की janjivan.com आपतक पहुंचा रहा है LIVE Update …….
Tue, Nov 3, 2020, 9:37 AM IST
CM Nitish भी वोट डालने के लिए पटना के राजभवन बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
Tue, Nov 3, 2020, 9:26 AM IST
Tej pratap yadav News: तेज प्रताप यादव ने क्या कहा
हसनपुर (hasanpur seat) सीट से चुनावी मैदान में उतरे राजद नेता ने आज पटना में मतदान किया. कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने बिहार की जनता से आग्रह किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकलें और मतदान करें. उन्होंने कहा कि हसनपुर में जीत पक्की है. 50 हजार से ज्यादा वोटों से ज्यादा जीतने का दावा किया.
Tue, Nov 3, 2020, 9:22 AM IST
Tejashwi yadav news: तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने डाला वोट
पटना के एक बूथ पर राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्य़ाशी तेजस्वी यादव अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ मतदान करने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि पटना में गंगा बहती है और इस बार बिहार में बदलाव की गंगा बहेगी.
Tue, Nov 3, 2020, 9:13 AM IST
Poll Percentage: शुरुआती एक घंटे में 3.7 फीसदी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी है. हालांकि मतदान की रफ्तार काफी धीमी है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती एक घंटे में 3.7 फीसदी मतदान हुआ है. पटना के सभी सीटों पर 4 फीसदी मतदान हुआ है.
ये है 8 बजे तक 17 जिलों का मतदान प्रतिशत :
• पश्चिमी चंपारण – 2.8%
• पूर्वी चम्पारण – 3%
• बेगूसराय – 3.3%.
• दरभंगा – 2.8%
• मुजफ्फरपुर – 3%
• वैशाली – 2.6%
• सीतामढ़ी – 2.6%
• नालंदा – 2.5%
• पटना – 3.5%
• भागलपुर – 3.7%
• शिवहर – 2.8%
• सारण – 2.7%
• गोपालगंज – 3.2%
• मधुबनी -3%
• सिवान – 3.2%
• खगड़िया – 2.9%
दूसरे फेज की 5 बड़ी बातें
• सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार महाराजगंज और सबसे कम 4 उम्मीदवार दरौली सीट पर।
• सबसे ज्यादा 52 सीटों पर राजद, 44-44 पर भाजपा और लोजपा चुनाव लड़ रही है। जदयू 34 और कांग्रेस 22 सीटों पर मैदान में है।
• 41 हजार 362 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 60 हजार 240 EVM का इस्तेमाल होगा।
• वोटर के लिहाज से पीरपैंती सबसे बड़ी विधानसभा है। यहां 3.34 लाख वोटर हैं। इनमें 1.78 लाख पुरुष, 1.56 लाख महिला और 12 ट्रांसजेंडर हैं।
• चेरिया बेरियारपुर वोटर के लिहाज से सबसे छोटी विधानसभा है। यहां 2.48 लाख वोटर हैं। इनमें 1.30 लाख पुरुष, 1.17 लाख महिलाएं और 22 ट्रांसजेंडर हैं।