जनजीवन ब्यूरो / कटिहार । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग हुई और तीसरे चरण के लिए पार्टियों ने जनसभाएं कीं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कटिहार के कोढ़ा में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग उनको जवाब देंगे।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी में मजदूरों की मदद नहीं की। उन्होंने कोई ठोस फैसला नहीं लिया बल्कि पहले घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई।
राहुल गांधी ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने मजदूरों की सुध नहीं ली। मजदूर पैदल चल कर ही अपने घर पहुंचे। पीएम ने मजदूरों की मदद नहीं की लेकिन कांग्रेस पार्टी मजदूरों की मदद करना चाहती है। राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पीएम ने बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग इसका जवाब देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे। तब तो उन लोगों ने मजदूरों की मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये दोनों नेता केवल अपने अमीर दोस्तों की मदद कर रहे हैं। राहुल ने सवाल दागते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि बिहार के लोग बाहर जाकर काम करते हैं उन्हें बिहार में रोजगार क्यों नहीं मिलता।
राहुल गांधी ने पीएम पर हमलावर होते हुए कहा पीएम ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, नीतीश कुमार ने भी यही कहा। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया। अगर ये वादे पूरे हुए होते तो बिहार का मजदूर और लाखों युवा परेशान और बेरोजगार क्यों हैं।
राहुल गांधी ने नोटबंदी को याद करते हुए कहा कि मोदीजी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया था। नोटबंदी की और गरीब को लाइन में लगा दिया लेकिन अमीर लाइन में नहीं था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर अपने अमीर दोस्तों को दे दिया। नोटबंदी के बाद जीएसटी और फिर किसान कानून लाकर उन्हें भी खत्म कर दिया।
बताते चले कि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ही बिहार चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इससे पहले किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ भी लगातार प्रचार किया है।
आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में आ रहा हूँ। बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों पर आपदा, कमज़ोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी। साथ ही आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने।