वाशिंगटन : दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिक आज मतदान कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। भारतीय समयानुसार अमेरिका में दोपहर 3.30 बजे (अमेरिका के समयानुसार सुबह छह बजे) मतदान शुरू हुआ। वोटिंग भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक (अमेरिकी समयानुसार रात नौ बजे) तक चलेगी।
लाइव अपडेट
09:47 PM, 03-Nov-2020
जॉर्जिया में नहीं वापस आए दो लाख से ज्यादा डाक मतपत्र
जॉर्जिया के राज्य सचिव ब्रैट रैफेन्सपर्जर ने बताया कि मंगलवार की सुबह तक दो लाख 24 हजार 773 डाक मतपत्र ऐसे रहे जिन्हें मतदाताओं ने अभी तक वापस नहीं किया है। उनके प्रेस सचिव ने बताया कि राज्य में तेजी से मतदान हो रहा है।
09:31 PM, 03-Nov-2020
नेब्रास्का में वापस आए 91 फीसदी मतपत्र
नेब्रास्का में अभी तक पांच लाख 10 हजार 76 अनुपस्थित मतपत्र (बेलट) वापस आ चुके हैं। नेब्रास्का के राज्य सचिव कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई। मतपत्रों के वापस आने की यह दर 91 फीसदी है।
09:03 PM, 03-Nov-2020
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मेलानिया ट्रंप पिछले तीन दिनों में ट्रंप के चुनावी अभियान में काफी सक्रिय रही थीं।
08:56 PM, 03-Nov-2020
अमेरिका में मतदान करेंगे 25 लाख भारतीय मूल के लोग
अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख मतदान के अधिकारी हैं। 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेन्सिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं।
08:47 PM, 03-Nov-2020
बिडेन के लिए बहुत भारी साबित होगी आज की रात : केली मैकनानी
ट्रंप के चुनावी कैंपेन के वरिष्ठ सलाहकार केली मैकनानी ने कहा है कि ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। बिडेन के कैंपेन मैनेजर के उस बयान पर जिसमें कहा गया था कि ट्रंप किसी भी स्थिति में विजेता नहीं ठहराए जाएंगे, केली ने कहा कि हमारा मानना है कि आज की रात बिडेन की कैंपेन के लिए काफी भारी साबित होने वाली है।
08:38 PM, 03-Nov-2020
मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें
अमेरिका में पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक आरोप-प्रत्यारोप वाले राष्ट्रपति चुनावों में से एक के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। पेन्सिल्वेनिया में सैकड़ों लोगों को मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में देखा गया।
08:38 PM, 03-Nov-2020
मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें
अमेरिका में पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक आरोप-प्रत्यारोप वाले राष्ट्रपति चुनावों में से एक के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। पेन्सिल्वेनिया में सैकड़ों लोगों को मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में देखा गया।
08:31 PM, 03-Nov-2020
अमेरिकी चुनाव में क्या है 270 का गणित
अमेरिका के चुनाव में ‘270’ का आंकड़ा खासा महत्व रखता है। निर्वाचक मंडल की यह संख्या तय करती है कि अगले चार साल के लिए व्हाइट हाउस में किसे प्रवेश मिलेगा। अमेरिक के 50 राज्यों में 538 निर्वाचक मंडल हैं, बहुमत के लिए निर्वाचक मंडल के कम से कम 270 मतों की जरूरत होती है।
निर्वाचक मंडल के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप से करीब 29 लाख अधिक वोट मिले थे, फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और ट्रंप जीते थे। दरअसल, अमेरिकी संविधान में निर्वाचक मंडल की व्यवस्था ने ट्रंप की जीत तय की थी।
08:22 PM, 03-Nov-2020
जॉर्जिया में पोलिंग मशीन में तकनीकी दिक्कत
जॉर्जिया की स्पाल्डिंग काउंटी में पोलिंग मशीन में तकनीकी दिक्कत का मामला सामने आया है। काउंटी के फेसबुक पेज पर कहा गया कि हमें पूरी काउंटी में सभी मतदान स्थलों पर तकनीकी समस्या के बारे में पता चला है। सभी स्थानों पर प्रोविजनल बैलट भेजे जा रहे हैं। बता दें कि 2016 के चुनाव में ट्रंप ने स्पाल्डिंग काउंटी में 15,636 वोट के साथ जीत हासिल की थी। उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को यहां से महज 9,374 वोट मिले थे।
08:06 PM, 03-Nov-2020
फ्लोरिडा में 90 लाख से ज्यादा लोगों ने किया मतदान
फ्लोरिडा में मंगलवार की सुबह तक 90 लाख 69 हजार 761 लोग मतदान कर चुके थे। यह साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हुए कुल मतदान का 95 फीसदी है। 2016 में यहां 9.6 मिलियन वोट पड़े थे। यहां डेमोक्रेट्स रिपब्लिकन पर भारी पड़ रहे हैं। यहां ऐसे करीब 20 लाख लोगों ने मतदान किया है जिनका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
07:48 PM, 03-Nov-2020
ट्रंप बोले- जीत तय होने के बाद ही करूंगा एलान
राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में मौजूद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है मैं तभी जीत का एलान करूंगा जब निश्चित तौर पर जीत हासिल हो जाएगी। उन्होंने कहा, खेल खेलना का कोई कारण नहीं है, मुझे अपनी जीत की पूरी-पूरी उम्मीद है। ट्रंप ने यह बात मंगलवार की सुबह एक चैनल को दिए टेलीफोन साक्षात्कार के दौरान कहीं। उन्होंने कहा, पिछले तीन सप्ताह बहुत शानदार रहे हैं।
07:39 PM, 03-Nov-2020
ईरान के सर्वोच्च नेता ने उड़ाया ट्रंप का मजाक
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मतदान में धांधली के आधारहीन दावों को लेकर उनका मजाक उड़ाया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने मंगलवार को एक टीवी संबोधन में कहा कि ट्रंप जीतें या बिडेन, कोई फर्क नहीं पड़ता है। खामनेई ने कहा कि अगर आप उनकी खुद की स्थिति को देखते हैं तो यह बहुत मजेदार है, जब वर्तमान राष्ट्रपति खुद कह रहे हों कि यह देश के इतिहास का सबसे धांधली वाला चुनाव है।
07:22 PM, 03-Nov-2020
पेन्सिल्वेनिया की एलिगेनी काउंटी में नहीं खुले कुछ मतदान स्थल
पेन्सिल्वेनिया की एलिगेनी काउंटी में तीन चुनावी जिले ऐसे हैं जो अभी तक नहीं खुल पाए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि तीन ऐसे चुनावी जिले हैं जो अभी तक नहीं खुले हैं। हालांक, ऐसे हर स्थान पर चुनाव कर्मी हैं जो नए मतदान सामग्री वाले सूटकेस तैयार कर रहे हैं जिससे इन्हें खोला जा सके। जानकारी के अनुसार चुनाव सामग्री वाले ये सूटकेस इन स्थानों पर नहीं पहुंच पाए थे।
07:16 PM, 03-Nov-2020
चुनाव का परिणाम सामने आने में हो सकती है देरी
अमेरिका में इस बार लगभग आधे मतदाताओं ने पोस्टल और मेल इन बैलट के माध्यम से मतदान किया है। अधिकतर राज्यों में मेल इन बैलट तीन नवंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। वहीं, कुछ राज्यों में पोस्टल बैलट को देर से भेजने की अनुमति भी है। इसमें पेन्सिल्वेनिया और नॉर्थ कैरोलिना में छह नवंबर तक, मिनेसोटा और नेवादा में 10 नवंबर तक और ओहियो में 13 नवंबर तक ऐसा करने की अनुमति है। इन्हीं कारणों से विशेषज्ञ कयास लगा रहे हैं कि चुनाव परिणाम सामने आने में देरी हो सकती है।
06:52 PM, 03-Nov-2020
महामारी के बीच चुनाव को लेकर कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम
कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहे चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं और चुनाव कर्मियों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है। हालांकि, एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि हम लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं कर सकते क्योंकि मास्क न पहनने पर भी उनके पास मतदान करने का अधिकार है। कई पोलिंग स्टेशन पर ऐसे लोगों को मास्क देने के इंतजाम किए गए हैं जो मास्क नहीं पहने होंगे। वहीं, नाशुआ, न्यू हैंपशायर जैसे क्षेत्रों में मास्क नहीं पहने लोगों के लिए अलग पंक्ति बनाई गई है। डेनवर, कोलोरॉडो और क्लार्क काउंटी आदि स्थानों पर मतदान कर्मियों को मतदाताओं से अलग रखने के लिए प्लेक्सीग्लास का इस्तेमाल किया जा रहा है। डेनवर में ऐसी सभी सतहों को बार-बार साफ किया जा रहा है जिसे मतदाता छू रहे हैं।
06:44 PM, 03-Nov-2020
मिशिगन की गवर्नर ने की धैर्य बनाए रखने की अपील
मिशिगन के राज्य सचिव के अनुसार यहां 30 लाख से ज्यादा लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं। यहां की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमेर ने कहा कि मतदान के लिए निकलने वाले लोगों को आशावादी होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान स्थलों पर धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतगणना में थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में जरूरी है कि हम सब धैर्य बनाए रखें।
06:14 PM, 03-Nov-2020
चुनाव के दिन चर्च पहुंचे जो बिडेन
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन चुनाव के दिन डेलावेयर में स्थित सेंट जोसेफ चर्च में पहुंचे। जो बिडेन के साथ उनकी पत्नी जिल बिडेन और उनकी दो नवासियां (नातिन) फिनेगन और नताली बिडेन भी थीं।