जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार के तीसरे चरण की तैयारी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश कुमार सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया. जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश कुमार सिंह को निलंबित किए जाने को लेकर बुधवार को एक पत्र जारी किया.
जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की बेटी कोमल सिंह गयाघाट विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें चिराग पासवान ने एलजेपी से टिकट दिया है. उनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी महेश्वर प्रसाद यादव से है. आरोप है कि जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा था कि एलजेपी प्रत्याशी कोमल सिंह के पक्ष में काम करें. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को फोन पर धमकी भी दी जा रही थी.
निलंबन पत्र में दिनेश कुमार सिंह पर जदयू में रहते हुए मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही अपनी पुत्री कोमल सिंह के पक्ष में काम करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने और उन्हें धमकी देने के आरोप के आलोक में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने की बात कही गयी है.
एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से चुनावी मैदान में हैं. पत्र में साथ ही दिनेश कुमार सिंह से 10 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है. जदयू एमएलसी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी वीणा सिंह वैशाली से लोजपा की सांसद हैं. केंद्र में राजग में शामिल लोजपा ने बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है.