जनजीवन ब्यूरो / वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है. अभीतक मिले मतों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है और बाइडेन को अबतक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं.
पिछड़ने के बाद भी मैदान में बने हुए हैं डोनाल्ड ट्रंप, इन राज्यों में बढ़त
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम रोमांचक होता जा रहा है. बढ़त के बाद भी जो बाइडेन की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं. पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरालिना और जॉर्जिया में डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाये हुए हैं. इन राज्यों के नतीजे निर्णायक साबित हो सकते हैं. बाइडेन के पास अभी 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. जीत के लिए 6 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. वहीं ट्रंप अभी 214 इलेक्टोरल वोट ही हासिल कर पाये हैं.
पेंसिलवेनिया सहित 4 राज्यों में ट्रंप चल रहे हैं बाइडेन से आगे
अमेरिका चुनाव के तहत वोटों की गिनती अभी जारी है. पांच राज्यों में मतों की गिनती के बीच डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से आगे चल रहे हैं. पेंसिलवेनिया में 20 इलेक्टोरल वोट हैं जहां ट्रंप आगे चर रहे हैं. वहीं नॉर्थ कैरोलिना में 15 इलेक्टोरल वोट, जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट और अलास्का में 3 इलेक्टोरल वोट हैं जहां ट्रंप आगे चल रहे हैं. जबकि बाइडेन नेवादा में ट्रंप से आगे हैं, जहां 6 इलेक्टोरल वोट हैं.
कोई ‘ब्लू‘ या ‘रेड‘ राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा : बाइडेन
अपनी जीत का दावा करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि अगर हमारी जीत होती है तो कोई ‘ब्लू’ राज्य या ‘रेड’ राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा. ईश्वर आप सब का भला करे और सैनिकों की रक्षा करे. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए जरूरी 270 सीट पाने के लिए पर्याप्त राज्यों में जीत दर्ज कर रहा है.
बाइडेन को मिल चुके हैं 50 फीसदी से ज्यादा वोट
अब तक की मतगणना के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. उनके खाते में 7,15,57,235 वोट आये हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 6,82,56,676 वोट ही मिले हैं. जो कुल वोट के करीब 48 फीसद हैं.
मतगणना रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की टीम पहुंची कोर्ट
ट्रंप कैंपेन ने पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना रोकने की अपील के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एसोसिएट प्रेस के मुताबिक मिशिगन में जो बाइडेन जीत चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इन दो राज्यों में मतगणना में गड़बड़ी की आरोप लगाया है. बाइडेन पेंसिल्वेनिया में भी ट्रंप से आगे चल रहे हैं.
ट्रंप के गढ़ मिशिगन में हुई बाइडेन की जीत
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक, ट्रंप का गढ़ कहा जाने वाला मिशिगन इस बार जो बाइडेन ने जीत लिया है. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत में इस राज्य का बड़ा योगदान माना जा रहा था. अब 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने यह राज्य जीत ली है और यहां से उन्हें 6 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.