जनजीवन ब्यूरो / पणजी । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने दिल्ली से बाहर गोवा या चेन्नै जाने की सलाह दी थी। दरअसल, दिल्ली में वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए सोनिया गांधी के सीने में संक्रमण बढ़ गया था। इसके साथ ही उन्हें और दिक्कत होने का भी खतरा था। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी शुक्रवार को गोवा चली गई हैं।
डॉक्टरों के परामर्श के बाद सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ पणजी पहुंच गईं। डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को ऐसे स्थान पर जाने को कहा था जहां पर प्रदूषण का स्तर कम हो।
डॉक्टरों की निगरानी में सोनिया गांधी
अगस्त महीने में सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हाल ही में त्योहारों के बाद भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर और भयावह होता जा रहा है। इसको देखते हुए डॉक्टरों ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी।