जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सीबीएसई परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आज घोषणा की है कि फरवरी तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जायेंगी। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई, 2021 से आयोजित की जायेंगी। यह परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगीं। मार्च में प्रैक्टिकल लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में आम तौर पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत जनवरी में हो जाती है और लिखित परीक्षाएं फरवरी के आस-पास होती हैं। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं मई में आयोजित कराई जा रही हैं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद देशभर के सभी स्कूल मार्च में बंद कर दिए थे। अक्तूबर में कुछ राज्यों ने आंशिक तौर पर स्कूलों को दोबारा खोलने की शुरुआत की थी। हालांकि, कुछ राज्यों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने यहां अभी तक स्कूलों को बंद ही रखा है।