जनजीवन ब्यूरो / सिलीगुड़ी : कोलकाता के परेड मैदान में जहां पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर रहे थे वहीं ममता बनर्जी ने महंगे होते जा रहे एलपीजी सिलेंडर के विरोध में सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली। इस दौरान ममता ने पीएम मोदी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया।
ममता बनर्जी ने कहा- ‘खेला होबे.. देखा होबे.. जेता होबे .. (खेलेंगे .. देखेंगे .. जीतेंगे) हम लड़ेंगे, जीतेंगे और मोदी को हराएंगे। जो हमसे टकराएगा, चूर चूर हो जाएगा। मैं वन-ऑन-वन खेलने के लिए तैयार हूं।’ मोदी ने अपने भाषण पर ममता सरकार पर सिंडिकेट चलाने, कमीशन लेने और तोलाबाजी का आरोप लगाया था। इस पर ममता ने कहा कि पूरा देश जानता है कि सिंडिकेट तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह का चलता है।
‘बंगाल में आएगी TMC, असल परिवर्तन दिल्ली में होगा‘
पदयात्रा से पहले आयोजित रैली में उपस्थित भीड़ से ममता ने कहा कि अगर वे (बीजेपी) वोट खरीदना चाहते हैं, तो पैसे लें और टीएमसी के लिए अपना वोट डालें। ममता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी बड़ी बातें करते हैं। कहते हैं कि बंगाल में परिवर्तन होगा। मैं आपसे कहती हूं कि बंगाल में टीएमसी आएगी और असस परिवर्तन अब दिल्ली में होगा।