जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । चुनावी राज्य केरल में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाको ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन दो समूहों ने अलोकतांत्रिक तरीके से किया। इसमें एक ‘ए’ समूह का नेतृत्व ओमन चांडी और ‘आई’ समूह का नेतृत्व रमेश चेन्नीतला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों समूह दिवंगत नेता के करूणाकरन और वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के समय से ही सक्रिय है। ‘ए’ समूह का नेतृत्व एंटनी करते थे और ‘आई’ समूह का नेतृत्व करूणाकरन करते थे।
केरल इकाई में घमासान पर राहुल गांधी ने लिस्ट में तकरीबन 40 से 50 फीसदी प्रत्याशियों को बदलने के लिए कहा है। उन्होंने पार्टी की राज्य ईकाई को सलाह दी है कि प्रत्याशियों की लिस्ट में और ज्यादा महिलाओं और युवाओं को शामिल किया जाए।
राहुल केरल के ही वायनाड से सांसद हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। उन्हें पहले ही उम्मीदवारों की पसंद के बारे में कई तरह की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी में गुटबाजी के आधार पर अगर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा तो पार्टी की केंद्रीय समिति इसे अस्वीकार कर देगी। एआईसीसी ने पार्टी की प्रदेश इकाई से मंगलवार रात तक प्रत्याशियो की सूची को अंतिम रूप देने और इसे केंद्रीय चुनाव समिति के सामने पेश करने का निर्देश दिया है। बुधवार को समिति की बैठक होनी है।
वहीं, पार्टी के भीतर अभी तक प्रत्याशियों की सूची पर आम सहमति बनाने में कामयाबी नहीं मिली है। शीर्ष नेतृत्व की तरफ से प्रदेश ईकाई को कहा गया है कि प्रत्येक सीट के लिए दो-दो उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में रखे जाएं। इस बीच पार्टी के ‘आई’ और ‘ए’ ग्रुपों में अपने-अपने वफादारों का नाम लिस्ट में कन्फर्म करने को लेकर मची तकरार की वजह से इसे अंतिम रूप देने में देरी हो रही है। दोनो समूहों के लोग अपने अपने लोगों को लिस्ट में शामिल करने के लिए अड़े हुए हैं।
बाबू-जोसेफ को टिकट के लिए चांडी का जोर
पूर्व मुख्यमंत्री ऊमन चांडी बाबू और केसी जोसेफ को लिस्ट में शामिल करने पर जोर लगा रहे हैं। इससे पार्टी में भारी उथल-पुथल मची हुई है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी की मीटिंग में, जिसमें पार्टी के सांसदों को भी शामिल रहने के लिए कहा गया था, पार्टी के नियमित उम्मीदवारों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता केवी थॉमस का कहना है कि ऐसे लोग जो तीन या ज्यादा बार चुनाव लड़ चुके हैं, उन्हें अपने आपको चुनावी मैदान से दूर रखना चाहिए। उन्हें नए लोगों को मौका देना चाहिए।
गुटबाजी से लिस्ट आने में देरी
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चांडी का कहना है कि सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव लड़ना चाहिए, जिसमें जोसेफ भी शामिल हैं। हालांकि, केपीसीसी के अध्यक्ष और अन्य नेता, जो किसी ग्रुप में शामिल नहीं हैं, जोसेफ और बाबू की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने को लेकर अलग लॉबी बना रहे हैं। दोनों ग्रुपों में अपने-अपने उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लिस्ट में शामिल कराने के लिए होड़ मची है ताकि पार्टी पर उनका प्रभुत्व स्थापित हो सके। इस सबकी वजह से पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में काफी वक्त लग रहा है।