जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कहा कि ममता बनर्जी पर इलाज का अच्छा असर हुआ है। उनके बार-बार अनुरोध किए जाने की वजह से उचित दिशानिर्देशों के साथ उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें सात दिन बाद फिर से जांच करवाने की सलाह दी गई है।
नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक प्रगति हुई है। सरकारी अस्पताल एसएसकेएम के डॉक्टरों ने बताया कि बनर्जी को रात में अच्छी नींद आयी ओर उपचार का भी अच्छा असर हो रहा है। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के समय अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस अघ्यक्ष को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, ‘हमारी टीम उनकी हालत की समीक्षा करेगी। बायें पैर पर लगाया गया अस्थायी प्लास्टर भी काटकर देखा जाएगा कि चोट ठीक हुई है या नहींकुछ चिकित्सकीय जांच भी की जाएगी।’ डॉक्टर ने कहा कि उनके बायें पैर के टखने की सूजन घट रही है और अब उन्हें गर्दन, कंधे और कमर में ज्यादा दर्द नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, ‘बनर्जी को जिस तरह की चोट लगी है उस स्थिति में मरीजों को हम तीन से चार हफ्ते तक आराम के लिए कहते हैं।’ डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल कर पाएंगी। क्या बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी यह पूछे जाने पर डॉक्टर ने कहा कि टीम शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य का विश्लेषण करेगी और इसके मुताबिक फैसला करेगी। कथित हमले के बाद गिरने से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के बायें पैर और कमर में चोट लग गई थी।
दिल्ली में कोरोना: राजधानी में मिला अफ्रीका के स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
जनजीवन ब्यूरो नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या में दोबारा वृद्धि देखने को मिल रही है, वहीं शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के कोरोना स्ट्रेन का एक संदिग्ध मरीज भी मिला है। राजधानी में दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला है। रोगी को लोकनायक अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है। यह दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका वाले स्ट्रेन का पहला संदिग्ध मरीज है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को केरल का रहने वाला एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली लौटा। यहां एयरपोर्ट पर उसकी जांच की गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिला। एहतियात बरतते हुए मरीज को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सैंपल लेकर जीनोम जांच के लिए एनसीडीसी लैब भेजा गया है।
वहां जांच के बाद ही नए स्ट्रेन की पुष्टि हो सकेगी। मरीज की रिपोर्ट शनिवार सुबह तक आने की संभावना है। फिलहाल रोगी में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। सरकार की और से निर्धारित दिशा-निर्देश के मुताबिक उसका इलाज किया जा रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक, यह स्ट्रेन ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन से घातक साबित हो सकता है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक तथ्य सामने नहीं आये हैं। कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना वायरस का दक्षिण अफ्रीका का स्ट्रेन उन लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है जो कोविड की चपेट में आकर पहले ही ठीक हो चुके हैं।