जनजीवन ब्यूरो / पटना : पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के शिशु रोग विभाग में कार्यरत दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन दोनों चिकित्सकों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी।
मंगलवार की शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने आने के बाद अस्पताल में हडंकप मच गया। विभाग के निक्कू व पिकू में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अस्पताल के अधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की। हालांकि, संक्रमित दोनों डॉक्टरों की स्थिति ठीक है।
अधीक्षक ने बताया कि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और पीजी के एक स्टूडेंट संक्रमित हो गये हैं। संक्रमित स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि डॉक्टर होम कोरेंटिन में हो गये हैं।
ऐसे में निक्कू व पिकू समेत विभाग में भर्ती लगभग 50 से अधिक बच्चों व नवजात को यहां से पीएमसीएच, एम्स व आइजीआइएमएस में भेजा गया है। इतना ही नहीं, विभाग में नये मरीजों की भर्ती बंद कर दी गयी है. विभाग को आज सैनिटाइज किया गया है।