जनजीवन ब्यूरो
नोएडा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अचानक दादरी इलाके स्थित मोहम्मद अखलाक के घर पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। उधर हत्या के मामले में आज पुलिस ने हिंसा के दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में से एक विशाल भाजपा नेता संजय राणा का बेटा है, दूसरे का नाम है शिवम् है ।
इन दोनों पर आरोप यह है कि इन दोनों ने 29 सितंबर को लोगों को उकसाया और मोहम्मद अखलाक के घर घुसकर मारपीट की और उसकी हत्या करवा दी. पीड़ित परिवार से मिलने आज भी कई नेता पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अखलाक के परिवार से मिलने पहुंचे । उनसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अखलाक के परिजनों से मिलने उनके घर गये । परिजनों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ वह बहुत गलत हुआ । यह इंसानियत के खिलाफ था । इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है । केजरीवाल दोपहर बाद अखलाक के परिजनों से मिल पाये । उससे पहले आज सुबह जब अरविंद केजरीवाल यहां आये थे, तो उन्हें गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी.
गौरतलब है कि 30 सितंबर को मोहम्मद अखलाक की हत्या भीड़ ने बीफ खाने का आरोप लगाते हुए कर दी थी और उनके बेटे को भी मार-मार कर अधमरा कर दिया था । दादरी कांड के बारे में जब राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लोगों को मांस नहीं खाना चाहिए, यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होता है ।