जनजीवन ब्यूरो / पटना : बिहार में होली के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। होली से पहले रविवार को राज्य में 1346 एक्टिव केस थे तो होली के दिन सोमवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1487 हो गयी। मंगलवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1455 रही। वहीं बुधवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 1579 हो गयी।
इधर, संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी घटने लगा है। रविवार को राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98।90 प्रतिशत हो गया जबकि होली के दिन कोरोना का रिकवरी रेट और कम होकर 98।85 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मंगलवार को राज्य का रिकवरी रेट 98।86 प्रतिशत रहा। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया था कि बिहार में विगत 24 घंटे में 133 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 2,62,371 एवं रिकवरी दर 98।81 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 1579 हैं।