जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 80 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों में बताया गया है कि अब तक 80.43 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 82.92 फीसदी वोटिंग बांकुड़ा जिला में हुई है। पूर्वी मेदिनीपुर में 81.23 फीसदी, दक्षिण 24 परगना में 79.65 फीसदी और पश्चिमी मेदिनीपुर में 78.02 फीसदी मतदान हुआ है। नंदीग्राम में 80.79 फीसदी वोटिंग की बात चुनाव आयोग ने कही है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार (1 अप्रैल 2021) को पूर्वी मेदिनीपुर की हाइ-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम समेत चार जिलों (पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना) की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 76 लाख मतदाता 171 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से है। चुनाव आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है।
- ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंवने कहा कि गृह मंत्री खुद सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य जवानों को केवल बीजेपी और उसके गुंडों की मदद करने का निर्देश दे रहे हैं। मैं चुनाव आयोग की चुप्पी के लिए माफी मांगती हूं। हमने उन्हें बहुत सारे पत्र लिखे हैं, लेकिन वे बीजेपी के उम्मीदवारों का एकतरफा समर्थन कर रहे हैं।
- 06:02 PM, Apr 01 2021
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले ही चुनाव आयोग के पास 63 शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। मैं नंदीग्राम के बारे में चिंतित नहीं हूं, लेकिन मैं लोकतंत्र के बारे में चिंतित हूं। मैं ‘मां माटी मानुष’ के आशीर्वाद से नंदीग्राम जीतूंगा।
- 05:57 PM, Apr 01 2021
गिरिराज सिंह ने कहा कि हम विकास की चर्चा करते हैं। मुझे अपने धर्म पर, संस्कृति पर गर्व है। उनसे (ममता बनर्जी) पूछना चाहिए, उधर कलमा पढ़ रही थी इधर गोत्र बता रही हैं, न माया मिला न राम
- 05:57 PM, Apr 01 2021
प्रधानमंत्री ने सही कहा ममता दीदी दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन जहां जाएंगी वहां हारेंगी। दोबारा चुनाव के लिए दबाव बनाएंगी, पूरे देश के राजनीतिक दलों को बुलाती हैं और तब तक यहां तैयारी चल रही है कि कहां से नामांकन भरा जाए: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
- 05:55 PM, Apr 01 2021
ममता बनर्जी ने 2 घटें तक वोटिंग रोक रखी थी। यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है। यहां शातिपूर्ण चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है। इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है: सुवेंदु अधिकारी, नंदीग्राम में
- 05:45 PM, Apr 01 2021
पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजकर 20 मिनट तक 80.43 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इसी तरह असम में 73.03 वोटिंग हुई है। बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर 80.79 परसेंट मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में भी मतदाताओं ने खूब उत्सा ह दिखाया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक बंगाल में 72.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी तरह, पड़ोसी राज्यि असम में 67.60 परसेंट वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग प्रकिया शाम छह बजे तक जारी रहेगी