जनजीवन ब्यूरो / रोहतक । कृषि कानूनों के विरोध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने पहुंचे आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें कई आंदोलनकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री को आईटीआई ग्राउंड में आयोजित सतगुरु दास शर्मा की शोक सभा में शिरकत करने आना है। इसी के चलते सीएम का हेलीपैड बाबा मस्तनाथ स्थित मठ में बनाया गया है। आंदोलनकारी व पुलिस आमने-सामने हैं और तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि वह सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देंगे।
शनिवार को आईटीआई ग्राउंड में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के पिता सतगुरु दास शर्मा की श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी कार्यक्रम में पहुंचना है। तीन किसान कानून का विरोध कर रहे आंदोलनकारी भी सीएम का घेराव करने बाबा मस्तनाथ मठ के नजदीक पहुंचे गए, पुलिस ने उन्हें बेरीकेट पर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस व आंदोनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसको लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और दूसरी तरफ से आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा।