जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है और बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गयी हैं. प्रधानमंत्री ने कोलकाता से सटे सोनारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
पीएम मोदी ने कहा कि इससे दो बातें साफ होती हैं. एक यह कि दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है. दूसरी बात यह कि दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गयी हैं. उन्होंने कहा कि यूपी और काशी के लोगों का दिल बहुत विशाल है. अगर दीदी वहां जायेंगी, तो कोई उनको बाहरी नहीं बोलेगा. टूरिस्ट भी नहीं बोलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. ममता दीदी को भी उतना ही स्नेह मिलेगा. मोदी ने ममता बनर्जी से कहा, ‘यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ जाती हैं. वहां आपको हर दो मिनट में हर-हर महादेव सुनने को मिलेगा. तब आप क्या करेंगी.’ पीएम मोदी ने कहा कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे.
पीएम ने कहा, ‘मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करियेगा दीदी. यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी.’ ममता बनर्जी के भीतरी-बाहरी के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने चुटकी ली. कहा कि वाराणसी जाने पर आपको कोई बाहरी नहीं बोलेगा. काशी के लोग आपको दिल्ली भी नहीं जाने देंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने हल्दिया से वाराणसी तक वाटर-वे तैयार किया है. शायद इसकी वजह से दीदी का मन वाराणसी की ओर मुड़ गया हो. अच्छा है. विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमाइए. विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में आजकल प्रधानमंत्री मोदी बराबर बंगाल आ रहे हैं.