Janjivan Bureau / Lucknow : UP के मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शुरू की गई सेनीटाइजेशन की मुहिम जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। रविवार को 35 घंटे के लॉकडाउन में नगर निगम ने शहर के एक लाख से अधिक मकानों व दुकानों को सेनीटाइज किया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे से सेनीटाइजेशन अभियान की शुरूआत की गई। नए व पुराने लखनऊ में तीन पालियों में आयोजित अभियान में एक हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया था।
दो गज की दूरी, मास्क और सेनीटाइजेशन के जरिए कोरोना की दूसरी चेन को तोड़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर नगर निगम ने युद्ध स्तर पर पूरे शहर में सेनीटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। शनिवार को इंदिरानगर, अलीगंज व आलमबाग में बड़े पैमाने पर सेनीटाइजेशन कार्य किया गया था। प्रदेश सरकार के रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के ऐलान के बाद नगर निगम ने शनिवार रात से ही शहर में सेनीटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया था। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि रविवार को शहर के प्रतिष्ठित बाजार, अस्पताल, होटल व सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों को सेनीटाइज किया गया।
*पीएसी व जल निगम के टैंकर लगे*
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सेनीटाइजेशन कार्य में 100 मैकेनाइज्ड सेनीटाइजर वाहन, 400 हैंडहेल्ड मशीनों को लगाया गया था। इसके अलावा पीएसी, जल निगम, वन विभाग के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के टैंकरों को भी सेनीटाइजेशन काम में इस्तेमाल किया गया।
*यहां चला अभियान*
सेनीटाइजेशन अभियान के तहत गोमतीनगर व चिनहट इलाके में 24 हजार मकान और 5400 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सैनीटाइज किया गया। इसमें हयात होटल, हाईकोर्ट, उपभोक्ता फोरम, इन्दिरागॉधी प्रतिष्ठान, लोकायुक्त कार्यालय, महिला आयोग, राजकीय निर्माण निगम, उत्तराखण्ड भवन, राज्य सूचना आयोग, साईवर हाईट, हिल्टन होटल, सिनेपालिस मॉल एवं मार्ग में आने वाले प्रमुख अस्पताल यथा- सहारा हास्पिटल, चन्दन हास्पिटल, लोहिया हास्पिटल में सेनीटाइजेशन का काम किया गया।
*चौक व ठाकुरगंज*- सेनीटाइजेशन अभियान के तहत चौक व ठाकुरगंज में 30 हजार मकानों व 3 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सेनीटाइज किया गया। इनमें चौक सर्राफा, खुनखुन जी रोड, ठाकुरगंज, घंटाघर, जूताबाजार, रूमी गेट पुलिस चौकी से घंटाघर होते हुए तहसीनगंज, घंटाघर से ठाकुरगंज होते हुए हरदोई रोड बालागंज चौराहा, कुड़ियाघाट, लोहिया पार्क, चौक कोतवाली, जोनल कार्यालय, पुलगावॉ पुलिस चौकी कोनेश्वर पुलिस चौकी, छोटा इमामबाड़ा एवं मार्ग में आने वाले प्रमुख अस्पताल,नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र सेवा सदन, पीएचसी दौलतगंज, भारत हास्पिटल, स्टार हास्पिटल, कामाख्या हास्पिटल, टीवी हास्पिटल, चरक हास्पिटल, ऐरा हास्पिटल इत्यादि का सेनिटाइजेशन किया गया।
*राजाजीपुर, नख्खास व सआदतगंज*- पुराने लखनऊ में नख्खास, सआदतगंज व राजाजीपुरम के 35 हजार मकानों समेत 4 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सेनीटाइज किया गया। इसमें सआदतगंज बड़ा चौराहा, नक्खास बाजार, टुड़ियागंज, विक्टोरिया स्ट्रीट, राजाजीपुरम मार्केट, कैम्पवेल रोड, बालागंज, खाला बाजार थाना, सआदतगंज थाना कश्मीरी गर्ल्स कालेज, यशोदा गर्ल्स कालेज, ठाकुरगंज थाना, बिजली आफिस नूरबाड़ी, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, टुड़ियागंज सीएचसी पीएचसी, सआदतगंज टीबी हास्पिटल में सेनीटाइजेशन का काम किया गया।