Janjivan Bureau / Patna: बिहार में गंगा नदी में लगातार बह रही लाशों को निकालने के लिए बिहार सरकार अब महाजाल का इस्तेमाल कर रही है. महाजाल से अबतक 71 शवों को निकाला जा चुका है. इसके साथ ही अब दोषारोपन का भी खेल शुरू हो गया है. बिहार सरकार ने अब गंगा नदी में उत्तर प्रदेश बार्डर के पास महाजाल लगा दिया है ताकि यूपी में लाश फेके जायें तो वे बहकर बिहार में नहीं आए.
बक्सर के चौसा में गंगा नदी में बिहार सरकार ने महाजाल लगवाया है. इसमें यूपी से बहकर आ रहे 71 शव मिलने के बाद दो राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश में दोषारोपण का खेल शुरू हो गया है. बिहार सरकार ने गंगा नदी में मिले शवों की तहकीकात करायी है. शवों की पड़ताल में बिहार सरकार को जानकारी ये मिली कि ये लाश बिहार के नहीं उत्तर प्रदेश के हैं.
गंगा नदी में लगा महाजाल
बता दें कि दो दिन पहले बिहार के बक्सर में गंगा नदी में 71 शव तैरते हुए मिले थे. इसके बाद स्थानीय लोगों में कोरोना महामारी के संक्रमण होने का डर फैल गया था. यह घटना चौसा कस्बे की है जो कि बिहार और यूपी बॉर्डर पर स्थित है. आशंका जतायी जा रही है कि ये शव कोरोना मरीजों के हैं जिनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के बजाय उन्हें नदी में फेंक दिया गया. बिहार सरकार कह रही है कि ये सारे शव उत्तर प्रदेश में फेंके गये हैं. उधर बिहार की सीमा पर अवस्थित उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के जिला कलेक्टर ने उत्तर प्रदेश में शव फेंके जाने की बात से इंकार किया है.