जनजीवन ब्यूरो / अररिया । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बिहार के अररिया जिला में राजीव गांधी भोजनालय शुरू होने जा रहा है।
पूर्व विधायक अररिया/फार्बिसगंज जाकिर हुसैन खान का कहना है कि यह भोजनालय पूरी तरह निःशुल्क होगा। राजीव गांधी की यह 30 वीं पुण्यतिथि है।
जाकिर हुसैन ने बताया कि राजीव गांधी भोजनालय (निशुल्क) का आयोजन किया जाएगा। कोविड से प्रभावित लोगों के लिए यह सुविधा समाज सेवा की भाव से प्रारंभ किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद ने सभी जिला कमिटी/प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि समाज सेवा की भावना और स्व राजीव गांधी के पहल को आगे बढाने सहयोग करें।