अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान ने अपना रूख तय कर लिया है। पार्टी के असंतुष्ट विधायकों दिल्ली परेड से पहले आलाकमान विधानसभा अध्यक्ष व विधायक सीपी जोशी से वास्तिवकता की जानकारी ले रही है। जोशी कांग्रेस आलाकमान के विश्वसनीय माने जाते है। मगर इतना तय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विकल्प फिलहाल कुछ नही है। लेकिन राजनीतिक नियुक्तियां में सभी को समायोजित किया जा सकता है। बहरहाल पार्टी दबाव में कुछ निर्णय नही करेगी। मंत्रिपरिषद का विस्तार और फेरबदल का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री का जिम्मा होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट समेत अन्य विधायकों को नाराजगी को आलाकमान गंभीरता से देख रही है। पार्टी आलाकमान ने तय कर लिया है कि अब गुट के विधायक कहलाने के बजाए कांग्रेस विधायक कहलवाना पसंद करेगी। इस बावत कमेटी को निर्देश दे दिया गया है। पार्टी का मानना है कि विधायक सिर्फ अपनी बात रखेंगे, न कि अपनी गुट के नेता मसलन गहलोत वा पायलट के नाम लेंगे। हलांकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दिल्ली में राजस्थान के लिए गठित कमेटी में विधायको के सुनवाई से पहले आलाकमान द्वारा हरेक विधायकों और मंत्रियों के कार्यप्रणाली की फीडबैक स्पीकर सीपी जोशी के माध्यम से लिया जा रहा है। लेकिन इतना तय है कि पार्टी मध्यप्रदेश में कमलनाथ, राजस्थान में गहलोत, पंजाब में कैप्टन और छत्तीसगढ़ में बघेल को लेकर किसी तरह की बदलाव के मूड में नहीं है। जिसका ताजा उदाहरण पंजाब में आनेवाले आलाकमान की रिपोर्ट से देखने को मिलेगा। बहरहाल पार्टी आलाकमान ने गठित कमेटी को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि विधायक अपनी समस्या अवगत कराए, न कि नेतृत्व परिवर्तन की बात करें। हलांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी सूरत में विधायकों के बीच यह संदेश नही जाना चाहिए आलाकमान उनपर दबाव बना रही है।
सनद रहे कि पिछले साल सचिन पायलट खेमे की बगावत के बाद 11 अगस्त को कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल और अजय माकन को शामिल करते हुए एक कमेटी बनाई थी। इस सुलह कमेटी का काम सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की मांगों को सुनकर उसके आधार पर हाईकमान को रिपोर्ट देना था। कमेटी के एक मेंबर अहमद पटेल का देहांत हो चुका है। इस कमेटी को बने 10 माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट का अता-पता नहीं है।