जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली : ककरोला गांव की ओर से गांव की चौपाल में पालम 360 के नवनियुक्त प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी का फूल, मालाओं और पगड़ी से जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। गांव की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह और गदा भी भेंट की गई। इस दौरान सोलंकी ने गांव को लोगों को आश्वासन दिया कि आमजनों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के स्वागत में प्रमुख रूप से स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राजदत्त गहलोत, राजवीर गहलोत, दिलबाग गहलोत, महा सिंह नंबरदार, रामनिवास नंबरदार, राजकुमार नंबरदार और चौधरी अजीत सिंह सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने ककरोला गांव के सभी निवासियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि ककरोला गांव के हितों के लिए हमेशा मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि- चाहे मास्टर प्लान 2041 की बात हो या लालडोरा बढ़ाने की बात हो, चाहे सामाजिक एकता को मजबूत करने की बात हो या खाप पंचायतों के प्रति दुष्प्रचार के खिलाफ युवा पीढ़ी को साथ लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से खाप की प्रमुखता को मान सम्मान के साथ आगे लेकर जाने की बात हो। मैं हमेशा पगड़ी और खाप की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित हूँ और इसके लिए हर लड़ाई में सबसे आगे खड़ा रहूंगा।
इस मौके पर ककरोला गांव के निवासी जोगिंदर गहलोत ने कहा कि पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी जी से हमारे गांव और समाज को बड़ी उम्मीदें हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी जी इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। गाँव के युवाओं में भी एक नौजवान को प्रधान के रूप में देख कर बहुत उत्साह है।