जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के अंदर घमासान मचा हुआ है. तेज प्रताप के आचरण से दुखी होकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव को दे दिया. लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. उन्होने पद छोड़ने का कारण अपनी शारीरिक अस्वस्थता बतायी है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के उनके प्रति किये गये व्यवहार से वे काफी आहत हुए थे. जिसे परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
तेजप्रताप ने इस्तीफे की बात का खंडन किया है
इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने की खबर ने सियासी माहौल काफी गर्म हो गया है. तेजप्रताप ने इस्तीफे की खबर का खंडन किया है. तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार जगदानंद सिंह के इस्तीफा पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसा कोई मामला नहीं आया है. हमारी पिता जी से बात हुई है. उन्होंने भी कहा है कि इस्तीफा की कोई बात नहीं है.
तेजप्रताप से ही जाकर पूछ ले
वहीं इस्तीफे की बात पर जगदानंद सिंह ने भी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. और कहा कि आप लोगों को जो भी चलाना है आप चला सकते हैं, स्वतंत्र हैं, लेकिन मैं इस पर कुछ भी कहना नहीं चाहता . तेजप्रताप से नाराजगी पर उन्होने कहा कि ये आप तेजप्रताप से ही जाकर पूछ ले. इस खबर पर लालू, तेजस्वी या जगदानंद सिंह की तरफ से भी कुछ नहीं कहा जा रहा है.
राजद के स्थापना दिवस पर कसा था तंज
बता दें कि राजद के स्थापना दिवस के मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि सभी जिलाध्यक्षों को एक गाड़ी दी जाये, जिससे मरीजों को पटना लाने में आसानी होगी. अगर आप सभी कार्यकर्ता मेरे बात से सहमत हैं तो, हाथ उठाये. तभी मंच की तरफ देखते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि जगदानंद अंकल मुझसे नाराज चल रहे हैं, हथवो नहीं उठा रहे हैं.
मैं लालू जी के कदमों पर चलता हूं
तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम में महिलाओं को मंच पर जगह नहीं मिलने पर जगदानंद सिंह को टारगेट पर लेते हुए कहा था कि मैं लालू जी के कदमों पर चलता हूं. उनके लक्षण पर ही मैं पूरी तरह चल रहा हूं, इसलिए सबके सामने आज कह रहा हूं कि राजद के दफ्तर में महिलाओं को जगह नहीं दी गई है. पार्टी को इसपर संज्ञान लेनी चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव पार्टी कार्यालय में जगदानंद सिंह के अनुशासन की सख्ती से भी नाराज हैं.