जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : पालम- 360 गांव पंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला कर दिल्ली में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराए जाने की मांग की है। नवनियुक्त प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पंचायत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराए जाने की मांग का बड़ा फैसला लिया। चौधरी सोलंकी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां लगातार जनसंख्या वृद्धि से बुनियादी सुविधाओं की कमी बढ़ती जा रही है। जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू नहीं किया गया तो आने वाले समय में बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
आज पालम गांव की शिव मंदिर चौपाल में एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। आज की इस पंचायत ने दिल्ली में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराए जाने की मांग का बड़ा फैसला लिया। इस बारे में चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में भी जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए। दिल्ली देश की राजधानी है और यहाँ लगातार जनसंख्या वृद्धि से बुनियादी सुविधाओं की कमी बढ़ती जा रही है। यदि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू नहीं किया गया तो आने वाले समय में बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। अभी बीते समय में कोरोना महामारी के दौरान इसका उदाहरण देखने को मिला। जब इतनी बड़ी जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना कितनी बड़ी चुनौती बन गई। आगे ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
भ्रूण हत्या पर तुरंत रोक समेत कई अहम फैसले
इसके अलावा आज की पंचायत में जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उनमें कहा गया कि भ्रूण हत्या पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए, एक ही गोत्र और एक ही गांव में विवाह नहीं करना चाहिए और मास्टर प्लान 2041 के लागू होने से पहले सरकार को ग्रामवासियों से चर्चा करनी चाहिए। यहां जमीनों के म्यूटेशन पर जो रोक लगी है उसे हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी मांग की गई कि ग्राम सभा की जमीन सबसे पहले ग्राम वासियों की सुविधाओं और गांव के विकास के लिए ही इस्तेमाल में लायी जानी चाहिए। गांव के विकास के लिए बैंकों में जमा 4000 करोड़ रुपये की राशि को भी सामाजिक पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण विकास के कार्यों पर ही खर्च किया जाना चाहिए। इस मौके पर चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पालम गांव के समृद्ध और गौरवपूर्ण इतिहास के बावजूद यहां ’होलिका दहन’ की कोई स्थायी सार्वजनिक जगह निश्चित नहीं है। इसलिए सरकार जल्द जमीन आवंटित कराए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दें। इसके अलावा सरकार से मांग करते हैं कि इस पर भी ध्यान दिया जाय। साथ ही गांव-देहात के बच्चों को शिक्षा से लेकर खेलकूद तक, हर क्षेत्र में तरक्की के भरपूर अवसर और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। ऐसे कार्यों में पंचायत भी सरकार को हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।
पंचायत में प्रमुख रूप से चौधरी रामपत, चौधरी प्रहलाद, चौधरी ओमवीर सोलंकी, चौधरी सुखबीर सोलंकी, चौधरी धर्मवीर ठोलेदार, चौधरी साहब सिंह, राकेश सोलंकी, पंडित शांति स्वरूप, संतराम, श्री भगवान और अशोक सोलंकी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।