जनजीवन ब्यूरो / मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पॉर्न फिल्में बनाने और उसे प्रसारित करने के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा एक ऐसे Whatsapp Group का हिस्सा थे, जिसमें पोर्न फिल्म से जुड़े पूरे बिजनेस पर चर्चा होती है.
हॉटशॉट्स एप के जरिये कमाते थे लाखों रुपये
राज कुंद्रा की चैट्स भी सामने आयी हैं. इन चैट्स में राज कुंद्रा प्रदीप बख्शी से हॉटशॉट्स (Hotshots) डिजिटल एप्लिकेशन की कमाई के बारे में बात कर रहे हैं. इन चैट्स से खुलासा हुआ है कि अश्लील फिल्मों के जरिये राज कुंद्रा रोजाना लाखों रुपये कमा रहे थे.
इस व्हाट्सग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है. इस ग्रुप के एडमिन भी राज कुंद्रा ही थे. ग्रुप में राज के अलावा कुल 4 लोग मेघा वियान, प्रदीप बख्शी, रॉब डिजिटल मार्केटिंग हॉटशॉट्स और रॉय इवांस कॉन्टेंट हेड हॉटशाट्स शामिल थे. ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे.
Whatsapp चैट जो सामने आयी हैं, वो अक्टूबर 2020 की है. उसमें राज कुंद्रा इस बिजनेस के मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही किस तरह रेवेन्यू पर फोकस किया जाये, मॉडल को कैसे पेमेंट दी गयी है और किस तरह बिजनेस के रेव्यू को बढ़ाया जाये. इन सारी चीजों के बारे में राज कुंद्रा बात कर रहे हैं.
राज कुंद्रा इस चैट में प्रदीप बख्शी से आर्टिस्टों के बकाया पैसे जल्द से जल्द देने की बात भी कर रहे हैं. राज कुंद्रा ने बख्शी से कहा कि उनकी एक लाइव करने वाली आर्टिस्ट प्रिया सेनगुप्ता को पेमेंट नहीं मिला है. उसे तुरंत दिया जाये. 10 अक्टूबर के चैट से इस बात का भी खुलासा हुआ था कि कुल 81 आर्टिस्ट ने समय पर पैसा नहीं मिलने की शिकायत की है.
लाइव शोज और फिल्मों के जरिये रोजाना लाखों की कमाई
इन चैट्स से पता चलता है कि एप पर लाइव शोज के जरिए 1.85 लाख और फिल्मों से रोजाना 4.53 लाख तक की रोजाना कमाई हो रही थी. अक्टूबर 2020 तक अश्लील कॉन्टेंट वाले एप हॉटशॉट्स के 20 लाख सब्सक्राइबर हो चुके थे.
फरवरी 2021 में दर्ज किया गया था केस
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीती रात को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा पर इसी साल फरवरी 2021 में केस दर्ज किया गया था. उनपर आरोप था कि वह पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उन्हें मोबाइल एप पर पब्लिश करने के बिजनेस में शामिल हैं.
इस मामले में 11लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में अब तक 11 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. मुंबई पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. सोमवार की रात करीब 9 बजे राज कुंद्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर भायखला पहुंचे. वहां पुलिस ने करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. फिर कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया. सुबह 4 बजे पुलिस उन्हें लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर से मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे अस्पताल ले गयी. फिर उन्हें जांच के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस लाया गया.
फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर लड़कियों को फंसाते थे
अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस को कई अहम सुराग मिले. पुलिस के मुताबिक, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में आने वाली जरूरतमंद लड़कियों को बड़ी फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर फंसाते थे. हर हफ्ते के हिसाब से फिल्मों को रिलीज किया जाता था.
मुंबई के मलाड वेस्ट के एक बग्ले में होती थी फिल्म की शूटिंग
फिल्म बनने के बाद एप और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करके लाखों की कमाई होती थी. जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि मुंबई के मलाड वेस्ट में एक बंगला किराये पर लिया गया था. जिस वक्त इस बंगले पर छापा मारा गया, वहां अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही थी.