अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रैक्टर चलाते हुए संसद की तरफ कूच करने से दिल्ली पुलिस की नींद ऊड़ गई. राहुल का यह कूच किसानों के समर्थन में किया. उन्हें पुलिस ने संसद भवन से पहले ही रोक लिया. कांग्रेस पार्टी तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रही है. इसे लेकर संसद के मानसून सत्र में हंगामा चल रहा है. इसी बीच राहुल ने ट्रैक्टर की यात्रा की. इससे पहले अक्टूबर में भी पंजाब में राहुल ने ट्रैक्टर चलाया था. इस दौरान ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के साथ ही रणदीप सुरजेवाला, बीवी श्रीनिवास और दीपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य कांग्रेस नेता भी नजर आए. इस दौरान सुरजेवाला और श्रीनिवास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दूसरी तरफ किसानों की संसद आज महिलाओं ने संभाली. किसानों की संसद जंतर मंतर पर चल रही है. वहां हर रोज 200 किसानों का जत्था अपनी संसद लगा रहा है. आज यह जत्था सिर्फ महिलाओं का था. जंतर मंतर पर सोमवार का दिन 100 फीसदी महिलाओं के नाम पर रहा. महिलाओं ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस प्रतीकात्मक संसद में भी उसी तरह सवाल पूछे गए जैसे असली संसद में सरकार से पूछे जाते हैं.
एक प्रश्न पर कि आप ट्रैक्टर पर आए हैं, क्या मैसेज है, के उत्तर में श्री राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों के मैसेज को पार्लियामेंट तक लाए हैं. पार्लियामेंट में इसके बारे में चर्चा नहीं करने देते हैं. किसानों को दबा रहे हैं, हिंदुस्तान के सब किसानों को दबा रहे हैं. ये (ट्रैक्टर) हम यहाँ लाए हैं. ये जो काले कानून हैं, इनको वापस लेना पड़ेगा.
एक प्रश्न पर कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई बड़ा नेता ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचा हो, किसानों को लेकर, लेकिन सरकार आप लोगों की बात नहीं सुन रही है? श्री राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ ये मैसेज देना चाहता हूं कि ये किसानों का मैसेज है, इसलिए मैं इसे यहाँ लाया हूं.
एक अन्य प्रश्न पर कि सरकार कह रही है कि इन कानूनों में कोई कमी नहीं है, ये किसानों के फायदे के लिए है? श्री राहुल गांधी ने कहा कि ये दो-तीन बड़े उद्योगतियों के फायदे के लिए है. पूरा हिंदुस्तान जानता है कि किसके लिए ये किया जा रहा है. ये कानून किसानों के फायदे के लिए नहीं है और इस कानून को वापस लेना पड़ेगा.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये कानून, हथकड़ियों से हम डरने वाले नहीं। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ये संघर्ष जारी रहेगा.
जो भी आवाज उठाएगा, मोदी सरकार उसकी आवाज को दबाएगी. पर मोदी सरकार जान ले ये अगली नसल, अगली फसल की लड़ाई है. खेती को, 62 करोड़ किसानों के अधिकारों को हम मोदी जी को दो या तीन उद्योगपतियों को नहीं बेचने देंगे. ये संघर्ष जारी रहेगा। जेल भेज दें, फांसी पर टांग लें, परंतु ये संघर्ष जब तक काले कानून खत्म नहीं हो जाएंगे, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जारी था, है और रहेगा.
सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी जी ट्रैक्टर पर आज देश की संसद आए और देश की संसद को झकझोर कर रख दिया. देश की संसद को ये कहा, सत्ता में बैठे हुक्मरानों को ये कहा कि देश का किसान और देश का मजदूर अब ये जुल्म नहीं सहेगा. उसके लिए हम सबको गिरफ्तार करना है करिए, फांसी पर टांगना है टांगिए, जो सजा देनी है दीजिए, परंतु ये संघर्ष जारी रहेगा.