जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 प्रतिशत है। किसी मैरिट सूची की घोषणा नहीं की जा रही है।” अधिकारी ने बताया, “ करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी।” कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए। इसके अलावा 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी आक्रामक लहर के मद्देनजर इस साल रद्द कर दी गई थी और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं।
सीबीएसई कक्षा बारहवीं का परिणाम जारी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के रोल नंबर जारी करने के एक दिन बाद, अब सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कक्षा बारहवीं का परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है। अब अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कक्षा 10वीं का परिणाम 1 अगस्त को जारी हो सकता है।
डीयू का कटऑफ बढ़ने की संभावना
बोर्ड में इस वर्ष 90+ वर्ग में 1.5 लाख से अधिक छात्र हैं। पिछले साल 90+ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कट-ऑफ 100% तक बढ़ गई थी।
1.50 लाख ने हासिल किया 90 फीसदी से ज्यादा अंक
कुल 1,50,152 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से 70,004 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। 90 फीसदी अंकों की संख्या पिछले वर्ष की तरह ही है लेकिन 95-100% वर्ग में छात्रों की संख्या लगभग दोगुनी है।
सीबीएसई में 11.51 फीसदी छात्रों ने 90 फीसदी और उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 5.37 फीसदी छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए।