जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : सरकार और विपक्षी दलों के बीच संसद में गतिरोध सोमवार को भी जारी रहा और पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक 2 बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजकर 36 मिनट पर एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले एक बार के स्थगन के बाद प्रश्नकाल के दौरान बारह बज कर तीस मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल शुरू किया। इसी बीच विपक्षी दलों के कुछ सदस्य आसन के समक्ष आ गए और अपने अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कांग्रेस के सदस्य तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य पेगासस जासूसी विवाद के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे। कुछ सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं।
हंगामे के बीच ही उपसभापति ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। सदस्यों ने पूरक प्रश्न पूछे और भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके जवाब भी दिये। सदन में व्यवस्था बनते न देख हरिवंश ने 12 बजकर 30 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, उच्च सदन में आज भी हंगामे की वजह से शून्यकाल नहीं हो पाया।