जनजीवन ब्यूरो
पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के वैशाली में मीडिया पर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। जब पत्रकार लालू से उनके बीफ पर दिए गए बयान पर सवाल किए तो उन्होंने मीडिया को गाली ही दे डाली। लालू ने कहा कि ये कोई हरामजादा है जो कोई बोला है मेरे नाम से। इसके बाद वे बोले- ये कोई शैतान आदमी है जो इस तरह का बात मेरे मुंह में डाल कर चला रहा है।
उधर,लालू यादव के खिलाफ लोजपा नेता सुधीर ओझा ने बीफ के बयान को लेकर केस दर्ज कराया है। यह मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है। उन पर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप है। लालू यादव ने दादरी कांड को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा था- क्या हिंदू बीफ नहीं खाते? जो बाहर रहता है वो क्या नहीं खाता?
बाबा रामदेव ने मंगलवार को लालू के गौमांस खाने को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि लालू कृष्ण के नहीं कंस के वशंज हैं। उन्होंने यादव वंश को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि लालू के अंदर शैतान बैठा है तभी तो उन्होंने गौमांस खाने को लेकर बयान दिया। लालू ने अपने बयान से यदुवंशियों के सिद्धांत और विचार को कलंकित किया है। इसका खामियाजा उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।