जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । अफगानिस्तान से लौटे 78 लोगों में से 16 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए तीनों ग्रंथी भी इसमें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी उनसे आकर मिले थे। जानकारी के अनुसार अब सभी 78 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसी के साथ काबुल एयरपोर्ट से निकलकर लोग जितने भी देशों में पहुंचे हैं, वहां भी कोरोना केसों के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में नागरिक देश छोड़ कर दूसरे देश जा रहे है। ऐसे में अफगानिस्तान के लोगों को रेस्क्यू करके से भारत लाया जा रहा है। मंगलवार को भी 78 लोगों को भारत लाया गया था। जिसमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सभी लोगों को क्वारनटीन किया गया है।
मरीजों में नहीं पाये गये कोरोना के लक्षण
बता दें कि जितने भी लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें से किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य नेता इन सभी के संपर्क में आये थे। काबुल से भारत लाये गये लोगों में 3 सिख भी शामिल थे। जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आये थे।
अब तक 626 लोगों को लाया गया है भारत
बता दें कि काबुल पर तालिबानियों ने 15 अगस्त को कब्जा कर लिया था। जिसके बाद से वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। अब तक 626 लोगों को भारत लाया गया है। इसमें 228 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। वहां से 77 अफगान सिखों को भी भारत लाया गया शामिल है।
तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी
दूसरी तरफ मंगलवार को तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी दी है। तालिबान ने कहा कि अब किसी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी। दूसरे देश बड़ी संख्या में अफगानियों को भी अपने साथ ले जा रहे हैं, जिससे वह खुश नहीं है। बता दे कि अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सभी सैनिकों को हटाने की बात कही है। इसके बाद भी कुछ वक्त तक अमेरिकी सैनिक रुक सकते हैं।