जनजीवन ब्यूरो / जम्मू । सत्रह साल का काबुल का रहने वाला अब्दुल रहमान अपने वतन अफगानिस्तान लौटना चाहता था। किसी ने उसे गुमराह किया कि वह वाया कश्मीर काबुल तक जा सकता है। और उसने दिल्ली से अफगानिस्तान के लिए वाया कश्मीर का सफर आरंभ किया पर वह जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में कोरोना जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने माना है कि जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में जांच के दौरान अफगानिस्तान का एक नाबालिग युवक पुलिस की पकड़ में आया है। युवक जम्मू कश्मीर में प्रवेश से पहले लखनपुर में बने कोविड टेस्टिंग सेंटर में कोरोना की जांच के लिए लाइन में खड़ा था और उसने अपनी पहचान के लिए जैसे ही अपना पासपोर्ट निकाला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद जो सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस समय अफगानिस्तान में हालत खराब हैं और वहां से लोग किसी तरह से निकल कर दूसरे देशों में जाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार युवक के पास पासपोर्ट और वीजा था, लेकिन उसके पास जम्मू कश्मीर जाने का कोई ठोस कारण अब तक सामने नहीं आया है।
पुलिस सूत्रों से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अब्दुल रहमान (17) निवासी काबुल अफगानिस्तान के तौर पर हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि अफगानी नागरिक के पास जम्मू कश्मीर का कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं था। हालांकि भारत में वह जुलाई में आया था। उसका भाई जो कि अफगानी सेना का सिपाही है, दिल्ली में उपचाराधीन है। गोली लगने के बाद घायल होने पर उसे दिल्ली में एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। यह अफगानी युवक अटेंडेंट के तौर पर उसके साथ था। परंतु अब वह दिल्ली से कश्मीर के लिए निकला है। पूछने पर उसने बताया कि वह कश्मीर से अफगानिस्तान जाना चाहता था। पुलिस युवक को लखनपुर पुलिस स्टेशन ले गई है।