जनजीवन ब्यूरो / गांधीनगरः भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री बन गये. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में दोपहर 20 बजे उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. भूपेंद्र पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दी हैं. अमित शाह खुद भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह में भूपेद्र पटेल का पूरा परिवार मौजूद था. उनकी पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा-
वर्ष 2010 में थलतेज से पार्षद चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) की स्टैंडिंग कमिटी का चेयरमैन बना दिया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के ‘गुजरात मॉडल’ का चेहरा अहदाबाद को ही बनाया था. अहमदाबाद को तब जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण अभियान (JNNURM) के तहत 2,700 करोड़ रुपये, बस रैपिड ट्रांजिट प्रॉजेक्ट (BRTS) के लिए 1,100 करोड़ रुपये के अलावा साबरमती रिवरफ्रंट के लिए दो चरणों में दी गई 1,200 करोड़ रुपये की रकम दी गई थी. इन योजनाओं के सही तरीके से जमीन पर उतारने में भूपेंद्र पटेल की बड़ी भूमिका रही। इतना ही नहीं, वर्ष 2011 में अहमदाबाद यूनेस्को (UNESCO) की संभावित विश्व धरोहर शहरों की सूची में भी शामिल हो गया.
गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई को शुभकामनाएं. मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं. उनके बेहतरीन कामों को मैंने करीब से देखा है. चाहे भाजपा संगठन हो या नागरिक प्रशासन या सामाजिक सेवा. मैंने हर मोर्चे पर उन्हें पूरी शिद्दत के साथ काम करते हुए देखा है. उम्मीद है कि गुजरात के विकास में वह अहम योगदान देंगे.
भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री तो बन गये हैं, लेकिन इस सिविल इंजीनियर के सामने राज्य में कई चुनौतियां होंगी. कई कद्दावर नेताओं को दरकिनार करके पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को विधानसभा चुनाव में भाजपा की नैया पार लगाने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही होगी, इससे पहले उन्हें पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं को भी साधना होगा, जो उनके सीएम बनने से अंदर ही अंदर नाराज चल रहे हैं.