जनजीवन ब्यूरो
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शैतान और जालिम कहने पर किशनगंज के एसपी राजीव रंजन ने एआईएमएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है. ओवैसी पर चार अक्तूबर को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल इमान के लिए चुनाव प्रचार करते हुए अकबरुद्दीन ने संसद सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. अकबरुद्दीन ने गुजरात दंगों में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जालिम’ और ‘शैतान’ कहा था.
भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाते हुए कोचाधामन थाने में कांड संख्या 159/15 दर्ज किया गया है. एसपी राजीव रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ओवैसी की सभा पर नजर रखी गयी थी और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई थी.
कोचाधामन के बीडीओ मृत्युजंय कुमार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उनपर कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज जिले के कोचाधामन के सोंथा हाइस्कूल में चार अक्तूबर को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को शैतान, दरिंदा आदि शब्दों से संबोधित किया था़ इसे आदर्श संहिता का उल्लंघन मानते हुए ओवैसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.