जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । प्रदेश में 4.5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई।
बेहतर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में भारी निवेश हुआ।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेश में यूपी आगे
एक लाख 80 करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
यूपी तेजी से निर्णय लिए जा रहे हैं
पहले स्थानांतरण उद्योग बना हुआ था। अब किसी तरह का लेन देन नहीं होता है। पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
2.61 लोगों को शौचालय दिया गया।
एक करोड़ से ज्यादा बिजली कनेक्शन दिए गए।
किसानों के खाते में सीधी रकम जा रही है।
ADVERTISEMENT
44 योजनाओं में यूपी पहले पायदान पर
गरीबों को राशन दिया जा रहा है। 2017 से पहले बेच दिया जाता था।
पहले सरकार अपने लिए बंगला बनाने में लगी रहती थी।