जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज देश में तीन नए एम्स जैसे संस्थान खोलने की मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।
केबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर, आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी और पश्चिम बंगाल के कल्याणी में नए एम्स जैसे संस्थान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीनों संस्थानों के निर्माण पर लगभग 4950 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और पांच साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे।
गडकरी ने कहा कि प्रत्येक संस्थान के हॉस्पिटल में 960 बिस्तर होंगे और साथ ही मेडिकल कालेज भी होंगे।
नई दिल्ली के अतिरिक्त देश में फिलहाल ऋषिकेश, जोधपुर, पटना, भोपाल, रायपुर और भुवनेश्वर में एम्स जैसे संस्थान कार्यरत हैं।