जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । रेलकर्मियों को वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 78 दिन का वेतन उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) के रूप में दिया जाएगा। यह पिछले तीन साल के समान ही होगा. वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि रेलकर्मियों को 78 दिन के बोनस देने के प्रस्ताव को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 12 लाख 78 हजार रेलकर्मियों को फायदा मिलेगा। रेल कर्मियों को लगभग 8,897 करोड रुपये बोनस के रूप में दिये जाएंगे।
ADVERTISEMENT