जनजीवन ब्यूरो
पटना। बिहार चुनाव में हमले अब निजी होते जा रहे हैं । रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के लालू यादव के बेटों पर हमले के बाद अब लालू के बेटे तेजस्वी ने चिराग पर निजी हमले किये । तेजस्वी ने कहा है कि चिराग पासवान बताएं के चुनावी हलफनामे में उनके पिता रामविलास पासवान ने किस पत्नी का नाम लिख रखा है।
मंगलवार को चिराग ने लालू के बेटों की उम्र को लेकर उठे विवाद को जंगल राज से जोड़कर हमला किया था । चिराग ने कहा था कि लालू-राबड़ी राज में ऐसा जंगल राज था कि बेटों के उम्र में भी हेराफेरी की जाती थी । अब इसी के जवाब में तेजस्वी ने चिराग के पिता पर सवाल उठाते हुए हमला किया है।
चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना के बेटे हैं। रामविलास पासवान ने दो शादियां की हैं । पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है । पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं जबकि दूसरी पत्नी रीना से एक बेटा और एक बेटी है । पासवान ने मूल रूप से पंजाब की रहने वाली रीना से साल 1982 में शादी की थी । अब बिहार चुनाव में लालू के बेटे ने पासवान की पत्नी का नाम पूछकर माहौल को गर्मा दिया है ।
इससे पहले चुनावी हलफनामे में लालू के बेटों की उम्र को लेकर विवाद हुआ था । लालू के बड़े बेटे की उम्र 25 साल बताई गई है जबकि छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 साल. लालू के बेटे इसमें चुनाव आयोग की गलती बता रहे हैं । विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि जो बेटों की उम्र ठीक नहीं करा सकता वो बिहार को क्या ठीक करेगा?