डॉ. एम. रहमतुल्लाह / नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देश भर में ‘रेल रोको’ आंदोलन कर रहा है। इस आंदोलन पर नॉर्दन रेलवे का बयाना आया है जिसमें उन्होंने बताया कि अब तक 30 जगहों पर इसका असर है। वहीं 8 ट्रेनों को रेगुलेट करना पड़ा है। संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन जारी है। देशभर में रेल रोको आंदोलन का 150 जगहों पर असर देखा जा रहा है। जबकि 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। किसानों के आंदोलन से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, यूपी के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है। यूपी के हापुड़ में किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।
दरअसल किसानों द्वारा किए जा रहे रेल रोको आंदेलन की वजह से रेलवे की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। आज सुबह से ही किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं। इससे ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। खासकर उत्तर भारत में रेल सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन रेलवे स्टेशनों और उनके आस-पास के रेल सेक्शंस पर रेल सेवाएं अधिक प्रभावित होने की संभावना है उनमें दिल्ली से रोहतक, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, अंबाला, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद सहित कुछ अन्य सेक्शंस प्रमुख हैं। इन रूट्स पर रेल रोको आंदेलन का ज्यादा असर पड़ेगा।
किसानों ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को किया जाम
किसान संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर किसानों ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को किसानों ने जाम लगा दिया, नोएडा जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। किसानों का काफिला नोएडा की तरफ़ रवाना हो गया है।
हम पड़ोसी राज्यों की जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं: डीसीपी हरेंद्र सिंह
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर रेलवे के दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक हमें कहीं भी किसी भी ट्रैक पर बाधा होने और ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं है। हम पड़ोसी राज्यों की जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, अगर वहां कोई दिक़्क़त आए तो हम दिल्ली में उसके लिए तैयार रहे।
40 मिनट देरी से पीलीभीत जंक्शन पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस
पीलीभीत में किसान आंदोलन के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से पीलीभीत जंक्शन पहुंची। वहीं बरेली से आई पैसेंजर अभी तक रवाना नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस रोकने का प्लान धरा रह गया।
दिल्ली: बिजवासन में रेल रोकने का प्रयास
दिल्ली के बिजवासन में 10 से 12 किसान रेल रोकने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया, किसानों को द्वारका सेक्टर 23 के थाने में लाया गया है।
कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं: प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है, कुछ जगहों पर जब ट्रेन नहीं जा रही थी तो किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं। महत्वपूर्ण और संवेदनशील ज़िलों में बाहर से भी अधिकारी भेजे गए हैं जो लगातार किसान संगठनों और अन्य नेताओं से बात कर रहे हैं।
किसान आंदोलन के कारण कई जगह रेल यातायात प्रभावित
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
किसान आंदोलन के कारण लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन के कारण लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि 130 स्थानों पर असर है। आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा में लगभग 130 स्थानों पर रेल सेवा प्रभावित हुई। फिरोजपुर से अंबाला खंड में लगभग 50 ट्रेनें प्रभावित हुईं। यूपी में मुरादाबाद से लखनऊ खंड पर रेल यातायात सामान्य है।
किसानों ने रामपुर के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रोकी गरीब रथ एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर में कृषि कानूनों और लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में गुस्साए किसानों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-काठगोदाम (गरीब रथ एक्सप्रेस) को निर्धारित समय से करीब आठ मिनट अधिक समय तक रोके रखा। ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज है लेकिन, किसानों के प्रदर्शन के दौरान करीब दस मिनट तक ट्रेन रूकी रही। इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किसानों को ट्रेन से उतार दिया और ट्रेन को रवाना किया। वहीं दूसरी ओर रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड पर भी किसान एकत्र हुए हैं। हालांकि यहां अभी तक कोई ट्रेन नहीं रोकी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल, आरपीएफ, जीआरपी के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
खुर्जा जंक्शन पर किसानों ने रोकी गोमती एक्सप्रेस
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर किसानों ने गोमती एक्सप्रेस रोक ली। गोमती एक्सप्रेस पांच मिनट के बाद जंक्शन से रवाना हो गई। एसडीएम और एसएसपी के समझाने के बाद किसान ट्रैक से हटे। रेल रोको आंदोलन में किसान पांच मिनट ही ट्रैक पर बैठ सके। तय समय से केवल तीन मिनट ही ट्रेन रोकी गई। रेलवे अधिकारी को कहना है कि गोमती एक्सप्रेस खुर्जा जंक्शन पर 2 मिनट का स्टॉपेज लेती है। किसान आंदोलन से केवल 3 मिनट का समय प्रभावित रहा। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की मदद के द्वारा किसानों को ट्रैक से हटवाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।
मथुरा में किसानों ने रोकी पैसेंजर
मथुरा के राया में किसान यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर जमकर नारेबाजी की। सोमवार को मथुरा से कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसी ही रेलवे स्टेशन पर रुकी। इसी दौरान किसान यूनियन टिकैत गुट और अबावता के कार्यकर्ता इंजन पर चढ़ गए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही पुलिस बल रेलवे स्टेशन पर तैनात रहा।